National Squash Championship: उज्जैन की बेटी ने प्रदेश और देश का गौरव बढ़ायाआराध्या पोरवाल ने जीती जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025

National Squash Champion ship:

नई दिल्ली 12 नवंबर 25,:उज्जैन की बेटी ने प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया।आराध्या पोरवाल ने जीती जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025।दिल्ली मैं पदस्थ पुलिस के उपायुक्त विक्रम पोरवाल की बेटी आराध्या पोरवाल ने जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 (गर्ल्स अंडर-17) का खिताब जीता है। यह प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित की गई थी और आराध्या ने इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

आराध्या की इस उपलब्धि पर प्रदेश विशेष कर उज्जैन निवासियों और देश दोनों को गर्व है । इस सफलता के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आराध्या ने इस प्रतियोगिता में अपनी अद्वितीय प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन किया है और वह जुलाई 2025 से अंडर-17 गर्ल्स कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं।

आराध्या ने अपने स्क्वैश करियर में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं, जिनमें एशियन जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक और वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में शीर्ष 32 में स्थान शामिल है।

इसे भी पढे:-http://chanaky