बजट में भी आप विदेश घूमने का प्लान बना सकते हैं. दरअसल इन देशों में भारतीय रुपये की वैल्यू कई गुना बढ़ जाती है.
इंडोनेशिया - हनीमून पर जाने के लिए ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां बाली, जकार्ता, उबड, बाटम, बोरोबुदुर मंदिर और नुसा लेंबोंगन जैसी कई घूमने की जगह हैं. बता दें कि यहां भारत के एक रुपये की कीमत 184.12 इंडोनेशियाई रुपया है.
Fill in some text
कंबोडिया - कंबोडिया सबसे मशहूर और आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है. आप इस खूबसूरत देश की यात्रा का प्लान भी बना सकते हैं. अंगकोर वाट टेम्पल और कोह रोंग जैसी जगहें यहां के लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं. यहां भारत के एक रुपये की कीमत 50.05 कंबोडियाई रियाल है.