Modi Cabinet Big Decision: इस बार होने वाली जनगणना में जातीय जनगणना भी की जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को हुई सीसीपीए बैठक के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा इससे समाज आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत होगा देश की निर्बाध प्रगति होगी ।
Modi Cabinet Big Decision
वैष्णव ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से आज तक भारत में जितनी भी जनगणना हुई हैं उनमें कभी भी जातीय जनगणना नहीं की गयी है। कांग्रेस ने कभी जातीय जनगणना नहीं करवायी बल्कि जातीय सर्वे करवाए हैं जिससे समाज में शंकाएं पैदा हुई हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने लोकसभा में भरोसा दिलाया था कि जाति जनगणना पर विचार किया जाएगा। इसके बाद इस पर एक मंत्रिमंडल समूह का गठन किया गया। इसके बाद भी कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं करवायी।
अश्विनी वैष्णव ने कहा विपक्षी दलों विशेषकर इंडी गठबंधन ने जाति जनगणना को राजनीतिक हथियार के रूप में प्रयोग किया है। जनगणना केंद्रीय सूची का विषय है ये संविधान के अनुच्छेद 246 केंद्रीय सूची में 69 नंबर पर अंकित है। जबकि कुछ राज्यों ने गैर पारदर्शी तरीके और राजनीतिक दृष्टि से जाति सर्वे करवाए जिससे समाज में भ्रांतियां फैली हैं।
बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य को मंजूरी दी। वैष्णव ने बताया कि इस बार 2025-26 के सीजन में सौ किलो गन्ने का मूल्य 355 रुपए तय किया गया है जो कि पिछले साल तक 173 रूपए प्रति क्विंटल था। शिलांग से सिलचर तक 168,80 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क बनाए जाने की परियोजना को मंजूरी दी गयी। लगभग 22,864 करोड़ की इस परियोजना से गुवाहाटी से सिल्चर तक जाने वाले यातायात के लिए ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्वोत्तर राज्यों में कनेक्टिविटी बढेगी ।
Reported By Mamta Chaturvedi
इसे भी प ढे़:-https://indiapostnews.com/caste-census-union-minister-shivraj-singh-chauhan-reaction/