Urination Problems: बार-बार पेशाब आने से है परेशान तो करें ये योगासन

Urination Problems

Urination Problems: कुछ लोगों को हर थोड़ी-थोड़ी देर में पेशाब लगती है लेकिन आप योगासन से इस समस्या को खत्म कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके लिए बेस्ट योगासन।

Urination Problems:

क्या आपको भी बार बार पेशाब आने की समस्या है एक आम लेकिन अक्सर चिंताजनक लक्षण है जो दैनिक जीवन को काफी प्रभावित कर सकता है यह किसी गंभीर रोग के लक्षण भी हो सकते हैं।इसलिए इसे आम समस्या समझकर इग्नोर न करें। । ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इसकी पीछे के कारणों को जानें। इसके अलावा कुछ योगासन करके भी इस समस्या से निजात पा सकते है। आइए जानते है वो कौन से योगासन है।

बार-बार पेशाब आने की समस्या ने निजात पाने के लिए करें ये योगासन

वृक्षासन
यह आसन आपकी पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को मजबूत करता है, जिससे ब्लैडर पर दबाव कम पड़ता है। इससे आपकी पेशाब से जुड़ी परेशानी कम होती है। इसे करने के लिए, सबसे पहले मैट पर खड़े हो जाएं सीधा। फिर एक पैर को दूसरे पैर की जांघ पर रखें और हाथों को ऊपर की ओर जोड़कर वृक्ष की तरह खड़े हो जाइए। आप इस पोज में 30 सेकंड से 1 मिनट तक रहें। आपको बता दें कि वृक्षासन करने से कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है। यह आपकी रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आता है। इससे रीढ़ की हड्डी में खिंचाव आता है जिससे पॉश्चर में भी सुधार होता है।

वज्रासन
आप वज्रासन भी कर सकते हैं. इससे भी आपकी पेल्विक फ्लोर मजबूत होती है और बार-बार पेशाब आने की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसे करने के लिए आप जमीन पर एक मैट बिछाएं और सीधे बैठ जाएं. अब अपने घुटनों को मोड़कर, दोनों पैर की एड़ी को एक दूसरे के पास लाकर बैठ जाइए। इस दौरान आपके पैर का ऊपरी हिस्सा जमीन पर होना चाहिए और एड़ी आपकी नितंबों के पास होनी चाहिए। आप दोनों एड़ी को थोड़ा अलग कर सकते हैं, ताकि नितंब आराम से उसपर बैठ सके। अब अपनी पीठ को सीधा रखें और सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी को एक सीध में रखिए। इसके बाद दोनों हाथों को अपने घुटनों पर रखें और अंगूठे और तर्जनी से एक-दूसरे को मिलाकर ‘ज्ञान मुद्रा’ बनाइए। अब इस स्थिति में कम से कम 5 से 10 मिनट रहिए। इससे न सिर्फ आपकी पेल्विक मजबूत होगी बल्कि पाचन शक्ति भी दुरुस्त होगी. इसके अलावा यह शरीर में रक्त संचार और ऊर्जा का संचार करता है.

Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/home-remedy-for-glowing-skin/