तीन राज्यों की क्राइम ब्रांच ने नोएडा में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा,संचालक समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवक युवतियां गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर, यूपी। राजधानी दिल्ली, नोएडा समेत तेलंगाना क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नोएडा के थाना सेक्टर 63 स्थित पर छापेमारी की। तेलगाना, नोएडा व दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बजाज, धनी व टाटा निजी इंसोरेंस कंपनी के नाम पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा जहाँ से रजिस्ट्रेशन चार्ज,  जीएसटी, प्रोसेसिंग फीस व लोन व इंसोरेंस कराने के नाम पर ठगी करते थे संचालक समेत करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया है। फर्जी इंसोरेंस मामले में तेलंगाना में करीब तीन दर्जन मुकद्दमे दर्ज है जिनमे से कुछ मामले की जांच करते हुए तेलंगाना क्राइम ब्रांच ने यहाँ पंहुचकर कार्यवाही की है। फ़िलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। 

मैं बजाज/टाटा/धनी बीमा कंपनी से बात रहा हूँ और आपका रजिस्ट्रेशन होना है या आप ये पॉलिसी लेंगे तो आपको भविष्य में ये फायदा होगा ये हम नही दिल्ली पुलिस की मिनी बस में चढ़ते ये लड़के या लड़कियां तेलंगाना के निवासियों को कॉल करके अपने झांसे में इस तरह लेते थे और उनके साथ नोएडा में बैठकर फ्रॉड करके रजिस्ट्रेशन, जीएसटी, प्रोसेसिंग फीस , इंशोरेंस के नाम ठगी करते थे। इसी को लेकर साइबराबाद थाने में 5 पांच मुकद्दमे दर्ज हुए जिसकी जांच करते हुए तेलंगाना क्राइम ब्रांच दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर नोएडा पंहुची और नोएडा साइबर सेल के साथ सेक्टर 63 स्थित चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा जहां से इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। 

नरेश कुमार इन्स्पेक्टर ऑफ साइबर सेल साइबराबाद कमिश्नरेट तेलंगाना हैदराबाद ने बताया कि उनके थाने में इसी महीने में एक मुकद्दमा पंजीकृत हुआ जिसकी जांच करते हुए इनपुट के आधार पर हमारी टीम यहाँ पंहुची है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके थाने 5 जबकि तेलंगाना में 32 केस दर्ज है। अबतक इनके द्वारा 15 से 20 लाख रुपए की ठगी की जा चुकी है। फर्जी काल सेंटर संचालक समेत 17 युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। 

रिपोर्टर-विनायक गुप्ता