Coconut Oil For Skin Care:नारियल के तेल में ये चीज मिलकर फेस पर करें मालिश, दाग-धब्बे हो जाएंगे छूमंतर

Coconut Oil For Skin Care

Coconut Oil For Skin Care: आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारें में बताने जा रहे है जिससे आपके दाग-धब्बे हो दूर हो जाएंगे और आपका चेहरा एक दम चमकदार हो जाएगा, आइए जानते है.

Coconut Oil For Skin Care

हर महिला चाहती है कि उसकी स्‍किन चमकदार होने के साथ ही बेदाग भी दिखे। बहुत सी ऐसी भी महिला हैं, जो स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर अधिक खर्च नहीं कर सकती। ऐसे में बस नारियल तेल में एलोवेरा जैल को मिक्स करना है और रात में सोने से पहले फेस पर अप्लाई करना है. यह स्किन केयर रूटीन में जादू की तरह काम कर सकती है यह स्किन केयर रूटीन आपकी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में जादू की तरह काम कर सकती है.

नारियल तेल और एलोवेरा जैल

आप अगर एलोवेरा जैल में कुछ बूंदें नारियल तेल की मिक्स करते हैं, तो रूखी और बेजान स्किन में नमी आ सकती है. इससे खुजली, एक्ने और लाल चकत्ते जैसी समस्याओं से भी निजात मिल सकती है. यही नहीं सनबर्न, जलन और रैशेज जैसी स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करता है.

इसको अप्लाई करने से झुर्रियों और फाइन लाइन की भी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. यह त्वचा की लोच को भी बरकरार रखने का काम करता है. मुंहांसों को कम करने में भी नारियल तेल और एलोवेरा का मिक्सर असरदार साबित हो सकता है.
नारियल तेल में एलोवेरा के अलावा नींबू का रस भी मिक्स कर सकते हैं. यह डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन कम करने का काम करता है. बस इसके लिए आपको नारियल तेल में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर स्किन के दाग-धब्बे वाले एरिया पर 10-15 मिनट लगाकर रखें. इसके बाद वॉश कर लीजिए.

नारियल तेल का अन्य इस्तेमाल

आप महंगे और केमिकल युक्त रिमूवर की जगह नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा आप नारियल तेल को फटे होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकती हैं.
गर्भावस्था या वजन घटने-बढ़ने के कारण स्ट्रेच मार्क्स की समस्या हो सकती है. ऐसे में नारियल तेल नियमित रूप से लगाने से त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ती है और स्ट्रेच मार्क्स भी हल्के पड़ सकते हैं.

Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/in-vitro-fertilization/