धनबाद, झारखंड। सिंफर के प्लैटिनम जुबली वर्ष के समापन समारोह में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के बुधवार को मंच पर पहुंचते ही सुरक्षाकर्मियों थोड़े हैरान-परेशान से हो गए, जब संगीता खंडेलवाल नामक एक महिला धड़धड़ाते हुए राज्यपाल के पास मंच तक पहुंच गई और वह मंच पर अपनी पीड़ा राज्यपाल को बताने की कोशिश करने लगी. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने व कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे मना कर नीचे उतारा और उसके आवेदन पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिया. बैंकमोड़ की रहने वाली संगीता खंडेलवाल का आरोप है कि कुछ दबंग लोग उसके खरीदे गए मकान (सम्पति) कब्जा करना चाह रहे हैं.दबंगों से परेशान पीड़ित महिला व उसके परिजनों का आरोप है कि अपनी शिकायत लगातार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से करती रही है. यहां तक राष्ट्रपति से भी गुहार लगाई है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उल्टे दबंग धमकाते हैं कि उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा, चाहे जिसके पास भी जाकर शिकायत करनी हो करो. मंच से नीचे उतारने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी बात सुनी और भरोसा दिया कि उसकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. तब जाकर वह महिला शांत हुई. महिला के साथ एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला, एक पुरुष सदस्य और एक अन्य महिला भी पहुंचे थे. ये सभी महिला की बातों का समर्थन कर रहे थे.
रिपोर्टर-अमित सिन्हा