ओरैया, यूपी। खबर औरैया से है जहां आखिर कार प्यार परवान चढ़ गया।चार साल से एक दूसरे से मोहब्बत करने वालों की जीत हो ही गई ।घर वालों के राजी न होने के बाद भी दोनों की शादी कराई गई। शादी में दोनों पक्ष के लोग हुए शामिल । साल से रिलेशनशिप में रह रहे लड़का लड़की की कोतवाली औरैया में माला डाल कर कराई गई शादी उसके बाद दोनों की कोर्ट मैरिज भी कराई गई। ये पूरा पूरा मामला है कानपुर देहात का।जहां एक लड़का लड़की चार साल से रिलेशनशिप में रह रहे थे। उसके बाद लड़के की नॉकरी लग गई किसके बाद लड़के के घर बाले शादी से मना करने लगे।और लड़के की शादी कही और तय कर दी ।लेकिन लड़की द्वारा लड़के को बहुत समझाया गया ।आखिर कार जीत प्यार की हो ही गई ।और एक दूसरे के हो गए ।लड़की ने कहा हम दोनों लोग एक हो गए हम बहुत खुश हैं।
इस बात को लेकर लड़की ने बताया हम दोनो एक दूसरे से रिलेशनशिप में रह रहे थे।जिसको लेकर हम अपने घर बालों से बोल चुके थे कि शादी हम उसी से करेगे ।लेकिन लड़का बराबर कह रहा था हमारे घर बालों ने और कही मेरी शादी तय कर दी। लड़के के घर बाले राजी नहीं है। हम दोनों कानपुर गए हमने कानपुर में बहुत समझाया। लेकिन घर बाले नही मान रहे थे।इसके बाद औरैया आकर समझाया लेकिन फिर भी नही मान रहे थे। तभी हम ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने पहुँच कर हम लोगों को कोतवाली ले आई ।और एक दूसरे की शादी कराई इसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली।