मसूरी पब्लिक स्कूल के 20 छात्र नेपाल में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऑल इंडिया चैंपियनशिप रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल में करेंगे प्रतिभाग

मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अमित जुगरान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नेपाल में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया चैंपियनशिप रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल में मसूरी पब्लिक स्कूल के 20 छात्र प्रतिभाग करने जा रहे हैं तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 से 28 नवंबर को दशरथ स्टेडियम काठमांडू नेपाल में आयोजित की जायेगी। अमित जुगरान ने बताया कि मसूरी पब्लिक स्कूल से 20 छात्रों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया चौंपियनशिप के लिये चयनित किया जाना मसूरी और स्कूल के लिए गर्व की बात है ।उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल के बाद यह पहला मौका है जब खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं वहीं स्कूल और मसूरी के खिलाडी जिला, राज्य,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं जिससे कि बच्चों का शारीरिक रूप से विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि 2 साल के कोरोना काल में बच्चे टेलीफोन और टीवी में व्यस्त रहे जिससे उनकी पढ़ने और लिखने की क्षमता भी कम हो गई थी। ऐसे में सभी स्कूल द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि छात्र छात्र छात्राओं को पूर्व की तरह पढ़ने और लिखने की आदत डाली जाए वही खेलों को लेकर भी जागरूक किया। पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है जिससे की बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से भी विकास हो सके। जिससे कि उनके भविष्य निर्माण बेहतर तरीके से हो सके। अमित जुगरान ने कहा कि एक समय पर पहाड़ों की रानी मसूरी में स्केटिंग का जबरदस्त उत्साह था बच्चों से लेकर बुजुर्ग इस विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं परंतु समय के साथ यह खेल मसूरी से लुप्त होता चला गया वहीं मसूरी में खेल मैदान की भी बहुत बड़ी कमी है वही रोलर स्केटिंग को दोबारा जीवित करने के लिये उनके द्वारा उनकी टीम के साथ मसूरी में मसूरी पब्लिक स्कूल में 27 व 28 अक्टूबर को ऑल इंडिया चौंपियनशिप रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल का आयोजन किया गया था। जिसमें 6 राज्यों ने भाग लिया था यह एसोसिएशन एमएचआर फेडरेशन ऑफ रोलर बास्केटबॉल द्वारा मान्यता प्राप्त है । जिसमें मसूरी पब्लिक स्कूल उत्तराखंड से 20 छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया चौंपियनशिप रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल में प्रतिभाग करने के लिये जा रहे है। जिससे देश के साथ प्रदेश और स्कूल का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल को लेकर बढ़ावा दिया जाए।