राजकोट के इंपीरियल होटल से जुआघर पकड़ा गया, 10 नामी लोग लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार

राजकोट, गुजरात। राजकोट शहर के याज्ञनिक रोड स्थित इंपीरियल होटल से जुगरधाम को जब्त कर लिया गया है. जिसमें करीब 10 नामी लोग जुआ खेलते पकड़े गए हैं। क्राइम ब्रांच के पीआई वीके गढ़वी और पीएसआई एम.एम.झाला की टीम द्वारा की गई छापेमारी में मुद्दामल की कीमत लाखों रुपये है यह भी पता चला हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार जुगरधाम में कमरा नंबर 605 में छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पता चला है कि मुख्य संचालक रातैया गाँव का शख्स नरेंद्र सिंह जडेजा है. साथ साथ यह भी पता चला है कि मोरबी के जाने-माने बिजनेसमैन और राजकोट के बिल्डरों होने का भी सामने आया हैं। छठी मंजिल पर बने सुइट रूम में इतने लोग कैसे आए इस पर सवाल उठे हैं। साथ ही इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि क्या होटल मैनेजर को चल रहे जुए के क्लब की जानकारी थी ? और जुए का क्लब कब से अस्तित्व में है ?

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1)नरेंद्रसिंह भावुभा जडेजा
2)अरविंदभाई वशरामभाई फलदु
3) राजूभाई दिलीपभाई मेहता
4) कमलेश दयालजीभाई पोपट
5) भरतभाई मगनभाई दलसानिया
6) प्रदीपभाई धीरूभाई चावड़ा
7) मनीष रसिकभाई सोंनडांगर
8) करनभाई उधाडभाई परमार
9) विपुलभाई कांतिभाई पटेल
10) रसिकभाई देवशीभाई भालोडिया