9 April News: 9 अप्रैल की बड़ी खबरें – जानें

PM Modi

9 April News: 9 अप्रैल को पीएम मोदी आएंगे बालाघाट


9 अप्रैल को अमितशाह असम में: गृह मंत्री अमित शाह अब 9 अप्रैल को असम का दौरा करने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान, वह चुनाव अभियान के तहत लखीमपुर, सोनितपुर और डिब्रूगढ़ जिलों में प्रचार करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को पीलीभीत दौरे पर आ रहे हैं: 9 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पीलीभीत में आ रहे हैं. यहां वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के लिए एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.
9 अप्रैल को राहुल गांधी उत्तराखंड के दौरे पर, अल्मोड़ा और हरिद्वार में जनसभा को करेंगे संबोधित—

वकीलों से कितनी बार मिल पाएंगे CM केजरीवाल, सुनवाई पूरी…9 अप्रैल को फैसला– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसी बीच उन्होंने जेल में अपने वकीलों से मिलने से जुड़ी एक याचिका कोर्ट में दायर की थी. मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 9 अप्रैल को केजरीवाल की इस याचिका पर फैसला सुनाएगा. सीएम ने मांग की है कि जेल में उनके वकीलों के साथ मिलने की संख्या को सप्ताह में 2 से बढ़ाकर 5 बार कर दी जाए.

9 April News

9 April News: CAA मामले मे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, सुप्रीम कोर्ट नौ अप्रैल को करेगा मामले पर सुनवाई–IUML समेत कई याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट मे हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें कहा गया कि CAA असंवैधानिक, भेदभावपूर्ण, मनमाना और अवैध है। CAA के खिलाफ 237 याचिकाएं दायर की गई हैं। इन याचिकाओं में से 20 में कानून पर रोक लगाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। इसमें CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं।


केंद्र ने CAA लागू होने का नोटिफिकेशन 11 मार्च को जारी किया था। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी। इसके खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, असम कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने याचिका लगाई है।

BRS नेता के कविता की 9 अप्रैल को खत्म हो रही है न्यायिक हिरासत– कविता की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने कोर्ट से समय मांगा, जबकि कविता के वकील ने कहा कि जब तक रेगुलर जमानत की याचिका पर ईडी जवाब दाखिल करने का समय चाहती है, तब तक कविता को अंतरिम जमानत दी जाय. के कविता ने बेटे की बोर्ड परीक्षा का हवाला देते हुए भी अंतरिम जमानत मांगी थी. के कविता की अंतरिम जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट अब 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

9 अप्रैल को कांग्रेस में वापसी करेंगे चौधरी बीरेंद्र सिंह. उनके बेटे बृजेंद्र पहले ही कांग्रेस की ले चुके हैं सदस्यता, बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र IAS की नौकरी छोड़कर आए थे, उनके बेटे के रोहतक से चुनाव लड़ने की लग रही अटकलें—कांग्रेस के पूर्व नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने घर वापसी का ऐलान किया है। वह नौ अप्रैल को कांग्रेस में लौटेंगे। उनके बेटे और हिसार से मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। बीरेंद्र सिंह कई दशक कांग्रेस मंर रहने के बाद 2014 में बीजेपी में चले गए थे। बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में वापसी को हरियाणा में बड़ी हलचल के तौर पर देखा जा रहा है। हरियाणा में कांग्रेस ने अभी तक नौ सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा। इसको लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं। बीजेपी ने राज्य की 10 सीटों पर कांग्रेस के छह पूर्व नेताओं पर दांव खेला है।


जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग तय, 3-3 सीटों पर दोनों लड़ेगे चुनाव–उधमपुर, लद्दाख और जम्मू लोकसभा सीट पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव। अनंतनाग, बारामुला और श्रीनगर से नेशनल कांफ्रेंस लड़ेगी चुनाव।
Omar Abdullah ने कहा कि Mehbooba साथ नहीं हैं। हम उनकी मदद चाहते थे लेकिन इन 6 सीटों पर NC और Cong के बीच समझौता है। आज़ाद साहब Anantnag से लड़ रहे हैं। स्वागत है। लेकिन उनका असर तो Doda-Udhampur के इलाके में है लेकिन वो वहां नहीं लड़ रहे क्योंकि अगर वो Doda-Udhampur लड़ते तो BJP का नुकसान होता जो शायद वो नहीं चाहते। 370 हटाए जाने के बाद ये पहला बड़ा इलेक्शन होगा। हम उम्मीद करते हैं कश्मीर के लोग 370 हटाने का पैगाम बीजेपी को बखूबी देंगे। BJP में बैखलाहट है। गिरफ़्तारियां, छापे या अकाउंट फ्रीज करने के कदम कॉन्फिडेंस तो नहीं दिखाते। जहाँ तक विधानसभा चुनाव का सवाल है-उसपर फैसला लोक सभा चुनाव के बाद लेंगे।


9 अप्रैल से होगा हिंदू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ–इस वर्ष हिंदू नववर्ष और विक्रम संवत 2081 का प्रारंभ 9 अप्रैल मंगलवार से हो रहा है। इस संवत का नाम कलयुक्त और पिंगल रहेगा। शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मपुराण में इस बात का वर्णन मिलता है कि भगवान विष्णु ने सृष्टि के निर्माण का कार्य ब्रह्मदेव को सौंपा और चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली प्रतिपदा तिथि पर ही ब्रह्म ने सृष्टि का निर्माण किया था। इसलिए इस तिथि को विशेष महत्व दिया जाता है और इसे नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है।

शामली में 9 अप्रैल को रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी की बड़ी जनसभा– रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी आगामी 9 अप्रैल को कैराना लोकसभा क्षेत्र के ऊन क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। जयंत चौधरी का हेलिकाप्टर थानाभवन रोड पर ईंट भट्ठे के पास उतरेगा। वहां से सभास्थल पर पहुंचकर भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

बिहार/महागठबंधन में RJD के साझीदार बने विकासशील इंसान पार्टी(VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार ना ही वो और ना ही परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा। RJD ने जिन 3 सीटों को गठबंधन में दिया है उनपर पार्टी कार्यकर्ताओं को ही लड़ाया जाएगा। ये लांग टर्म गठबंधन है आगे हमको विधानसभा चुनाव 2025 भी साथ मे लड़ना है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले को रद्द कर दिया है– छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले को रद्द कर दिया है। दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से दोनों को राहत। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में ईसीआईआर और एफआईआर को देखने से पता चलता है कि कोई विधेय अपराध नहीं हुए हैं और जब कोई आपराधिक धनराशि ही नहीं है तो मनी लांड्रिंग का मामला ही नहीं बनता।
जांच एजेंसी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शराब व्यापार में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। 2019-22 में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक काले धन की कमाई हुई। आपको बता दे कि कि मनी लॉन्ड्रिंग मामला 2022 में दिल्ली की एक अदालत में दायर आयकर विभाग की चार्जशीट से उपजा है। छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप है कि सीएसएमसीएल (शराब की खरीद और बिक्री के लिए राज्य निकाय) से शराब खरीदने के दौरान रिश्वतखोरी हुई।


प्रति शराब मामले के आधार पर राज्य में डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई और देशी शराब को ऑफ-द-बुक बेचा गया। ईडी के मुताबिक, डिस्टिलर्स से कार्टेल बनाने और बाजार में एक निश्चित हिस्सेदारी की अनुमति देने के लिए रिश्वत ली गई थी।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल