JK Assembly Election: सीट शेयरिंग पर बरकरार है ट्विस्ट जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस के आज आ सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

rahul gandhi and farukh abdullah

JK Assembly Election: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई सूत्रों की माने ने तो जल्द ही कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है यह भी बताया जा रहा है कि 24 में से 13 नेशनल कांफ्रेंस को मिल सकती है।

JK Assembly Election

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद इसके प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा के मुताबिक पहले चरण की 24 में से 9 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हो जाएंगे इसके बाद लिस्ट जारी हो सकती है

आपको बता दे कि गुलाम नबी आजाद की पार्टी के साथ कांग्रेस के आने की संभावना से जुड़े सवाल पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा जो कांग्रेस छोड़कर चले गए उन पर विचार नहीं करेंगे पार्टी का साथ देने वाले कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में दी जाएगी हालांकि पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी को लेकर उन्होंने कहा की दरवाजे सबके लिए खुले हैं।

इसके अलावा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कुलगाम में पत्रकारों को उमर अब्दुल्ला के ने बताया है का अधिकतर सीटों पर हमारे बीच आम सहमति बन गई है कुछ सीटों पर हम और क्षेत्रीय कांग्रेस नेता अड़े हुए हैं जिस पर विचार चल रहा है गठबंधन की सीमा में लाने का प्रयास करेंगे और उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी की जाएगी।

इन सब के बीच भाजपा की भी महत्वपूर्ण बैठक हुई सूत्रों की मां ने तो गृह मंत्री अमित शाह ने राम माधव के साथ बैठक की जिसमें संगठन महामंत्री अशोक कॉल भी मौजूद रहे। दिल्ली में बीजेपी की शाम 4:00 बजे एक और बड़ी बैठक होनी है जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी जिसमें भाजपा के जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना संगठन महामंत्री अशोक कॉल मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इसमें जम्मू कश्मीर बीजेपी के नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर की 90 सदस्य विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण के तहत चुनाव होने वाले हैं 18 सितंबर 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल