Agriculture Education: मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा भी दूसरे सेक्टर में भी करियर को बनाया जा सकता है। 12वीं के बाद अक्सर छात्रों और उनके परिजनों के दिमाग में के सवाल आता है कि 12वीं के बाद कई करियर ऑप्शन है लेकिन देश के अधिकांश युवाओं के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग का काफी ज्यादा क्रेज है और इसी वजह से हर साल लाखों की संख्या में छात्र नीट और जीईई परीक्षा देते हैं लेकिन ऐसे भी सेक्टर हैं जो शानदार करियर की गारंटी देते हैं जिसमें एक कृषि सेक्टर भी आता है।
Agriculture Education
तो चलिए जानते हैं कि कृषि सेक्टर में करियर कैसे बनाया जा सकता है 12वीं के बाद वह कौन सी डिग्री ली जा सकती है यूनिवर्सिटी कौन सी हो सकती है आवेदन कैसे किया जा सकता है और इसके अलावा करियर में ग्रोथ क्या है चलिए जानते हैं इन तमाम सवालों के जवाब
अर्थव्यवस्था की गाड़ी का पहिया है कृषि । कृषि यानी के एग्रीकल्चर की दुनिया का सबसे पुराना पेशा है इसे अर्थव्यवस्था की गाड़ी का पहिया भी माना जाता है बेशक शुद्ध कृषि की जीडीपी में हिस्सेदारी बहुत कम होती है लेकिन जीडीपी के प्रमुख घटक यूनिवर्सिटी सर्विस समेत कई एग्री प्रोडक्ट के हिस्सेदारी सीधे होती है यही वजह है कि एग्रीकल्चर को अर्थव्यवस्था का पहिया माना जाता है।
12वीं के बाद एग्रीकल्चर के कई कोर्स शुरू होते हैं देश के अंदर 12वीं के बाद ही एग्रीकल्चर की पढ़ाई शुरू होती है 12वीं के बाद मुख्य तौर पर बा एक एग्री बीएससी हॉर्टिकल्चर बीएससी फिशरीज बीएससी एनिमल हसबेंडरी बीटेक और एग्री इंजीनियरिंग कोर्स शामिल है इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर भी कई कोर्स किया जा सकते हैं।
दाखिला कैसे मिलता है तो देशभर की एग्री यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए आईसीएआर एक इंटरेस्ट एंट्रेंस एग्जाम करता है जिसे आईसीएआर यानी की ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन कहा जाता है इस एग्जाम के मेरिट के आधार पर देश के 71 एग्री यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है। हर साल मार्च अप्रैल में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है देश के कुछ खास एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट की बात करें जिसमें आईसीआर पूसा राजेंद्र प्रसाद किसी यूनिवर्सिटी समस्तीपुर झांसी कृषि की यूनिवर्सिटी पंतनगर यूनिवर्सिटी शामिल है।
कृषि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए खास होता है एग्री एजुकेशन पूरी करने के बाद बिजनेस और नौकरी दोनों के रास्ते खोलते हैं बिजनेस की बात करें तो एग्री ग्रेजुएट सेट यानी कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास कर एग्री बिजनेस से एमबीए कर सकते हैं ।आईआईएम अहमदाबाद आईआईएम लखनऊ मैनेज हैदराबाद आर्म इस संबंध में कोर्स करवाते हैं वहीं दूसरी ओर व्यवसाय के लिए भी एग्री बिजनेस शुरू कर सकते हैं वही आप यदि गरी एजुकेशन के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो हर राज्य के कुछ विभागों में एग्री ग्रैजुएट्स के लिए पद होते हैं जिसमें उद्यान पशुपालन कृषि विभाग प्रमुख है भाई कई कॉरपोरेट सेक्टर में भी एग्री सेक्टर में एंट्री करने के लिए तैयार है इसमें नए पद सृजित होंगे।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/skin-care-with-pumpkin-seeds/