Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन की सीख और प्रयोग को अपनी किताब में चाणक्य नीति के तौर पर लिखा है। उनकी यह नीतियां जीवन में आगे बढ़ाने के लिए काफी कारगर साबित होती हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को इन पांच लोगों पर कभी भी घर नहीं बनना चाहिए-
Chanakya Niti
Chanakya Niti: रोजी-रोटी का साधन के नीति में ऐसा कहा गया है कि घर बनाने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए इंसान को जहां पर रोजी रोटी का कोई संकट ना हो। जहां पर कोई कामकाज न मिले वहां पर कभी भी आशियाना नहीं बनना चाहिए वरना पूरा जीवन काम की तलाश में ही भटकना पड़ता है।
इसे भी पढे़ं:-sapne me bail dekhna: सपने में बैल देखना का क्या मतलब होता है ?
कानून का डर: चाणक्य नीति में कहा गया है कि घर कभी भी ऐसी जगह पर नहीं बनना चाहिए जहां पर कानून का डर और उसकी वैल्यू ना हो। ऐसी जगह पर लोग निरंकुश हो जाते हैं। इसलिए घर बनाने के लिए ऐसी जगह छुने जहां कानून व्यवस्था का पालन किया जाता हो।
त्याग की भावना : चाणक्य नीति रहती है कि घर बनाते समय ऐसी जगह का चयन करें। जहां पर दयाल परोपकार की भावना से भर लोग रहते हैं। ऐसी जगह पर रहने से आपके भीतर भी उसी तरह की भावना जागृत होती है।
स्थिति का करें आकलन: आप जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं उसे अच्छी तरह से समझ कर शुरुआत करें समस्या उसके मूल कर्म और संभावित परिणामों का विशेष विश्लेषण करें एक स्पष्ट समझ आपको समस्या से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति विकसित करने में सक्षम बनाएंगे।
ईमानदारी नैतिकता बनाए रखें: चाणक्य नीति में कहा गया है की सभी प्रयासों में ईमानदारी और नैतिकता बनाए रखने के महत्व पर दिया जाए नैतिक मूल्यों को बनाए रखी ईमानदार रहे ईमानदारी के साथ कम करें एक सफल करियर में विश्वास और एक अच्छी प्रतिष्ठा अमूल्य संपत्ति होती है।
इसे भी पढे़ं:-Chanakya Niti: कामयाबी पाने के लिए इन बातों को कभी ना करें नजरअंदाज