Coffee For Healthy Skin: एजिंग स्किन केयर के लिए बेस्ट है काॅफी, ऐसे करें इस्तेमाल

Coffee for healthy skin

Coffee For Healthy Skin: कॉफी को आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। यह स्किन को स्क्रब करने का काम करती है। काॅफी एंटी एजिंग स्किन केयर रूटीन (Anti Ageing Skin Care) के लिए सबसे बढ़िया है।

Coffee For Healthy Skin

Coffee For Healthy Skin: काॅफी को आप कई तरह से प्राकृतिक चीजों में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन हेल्दी और यंग नजर आएगी। इससे आपकी स्क्रीन के पोस्ट भी क्लीन रहते हैं काफी में मौजूद अच्छा आपको झुर्रियां और फाइन लाइंस की समस्या से बचाते हैं। कॉफी डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करती है। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। आप चेहरे के लिए काफी को किन चीजों के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आईए जानते हैं।

एलोवेरा और कॉफी का पेस्ट

आप काॅफी एलोवेरा को मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। अब इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर अप्लाई करें। इससे स्किन की कुछ देर तक मसाज करें। उसके बाद स्किन को क्लीन करें। कॉफ़ी और एलोवेरा के पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दे। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से वॉश कर ले। कॉफी और एलोवेरा का इस्तेमाल चेहरे के लिए दो से तीन बार कर सकते हैं।

कॉफी और दूध का पेस्ट

आप काॅफी और दूध के पेस्ट को भी स्क्रिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चेहरे और गर्दन पर कुछ देर उंगलियों से मसाज करें। इसके बाद स्किन को एक्सफोलिएट करें। 20 मिनट तक काफी और दूध के पेस्ट को स्क्रीन पर लगा रहने दे। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से क्लीन कर ले ।यह आपके चेहरे पर नेचुरल निखार लेगा।

केले और कॉफी का पेस्ट

स्क्रिन के लिए आप काॅफी और केले के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केले में पेस्ट में थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिलाएं। कॉफ़ी और केले के पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर अप्लाई करें। इससे कुछ मिनट तक स्क्रीन की मसाज करें। फिर क्लीन कर ले।

कॉफी और शहद का पेस्ट

कॉफ़ी और शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाये। इस पेस्ट को चेहरे पर कुछ देर लगा कर रखें। शहद और एलोवेरा का पेस्ट स्क्रिन के पोर्स को गहराई से साफ करता है।

इसे भी पढे़:-Benefits Of Drinking Hot Water: गुनगुना पानी पीने के फायदे