Ganesh Chaturthi : दस दिनों तक चलने वाला गणेश चतुर्थी का पर्व कब हैं, जानें

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का यह पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता हैं। यह उत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होता है।

Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की मुर्ति को लेकर आते हैं और उनकी स्थापना करते है। 10 दिन के पश्चात् अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन करते है। गणेश चतुर्थी का यह पर्व न केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष आखिर कब है गणेश चतुर्थी, और क्या है पूजा का शुभ समय, और क्या है इसके महत्व।


कब है गणेश चतुर्थी, और क्या है शुभ समय


इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 1 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के आधार पर गणेश चतुर्थी का शुभारंभ 7 सितंबर शनिवार से होगा।


क्या है इसके महत्व


इस शुभ समय पर के भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। इस खास अवसर पर गणेश जी की आराधना करने से आपके सभी प्रकार के ऐसे कार्य जिन्हें पुरा करने में परेशानी आ रही वह सभी पुरे हो जाते है। इस दिन उपवास रखकर गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती हैं। पूरी श्रद्धा के साथ की गई आपकी आराधना गणेश जी की कृपा से पूरी होंगी। आपके जीवन के सभी कष्ट और संकट दूर होंगे आपके घर में सकारात्मकता का भी वास होंगा।

इसे भी पढ़े:- Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए