झारखंड मैं किसानों से धान की खरीदारी 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी इसके लिए सभी जिलों में जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर सरकार की तरफ से निर्धारित नियमों के मुताबिक किसानों से खरीदारी की जाएगी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में खरीदा जाने वाला धान अब बाहर नहीं भेजा जाएगा इसका यहां चावल बनेगा इसके लिए सरकार 29 दिसंबर को राज्य में 14 राइस मिलों का नींव रखेगी।
किसानों को समय पर धान की कीमतों का भुगतान हो जाए इसके लिए सरकार ने स्टेट फूड कॉरपोरेशन को 15 सो ₹220000000 का ऋण लेने की स्वीकृति प्रदान की है इस बार किसानों को उनके धान की कुल कीमत का 50 फ़ीसदी हिस्सा तुरंत दे दिया जाएगा और बाकी 3 महीने के अंदर दी जाएगी
आपको बता दें कि धान खरीदी की जो कीमत तय कर दी गई है उसके मुताबिक साधारण धान के लिए 20 से ₹50 प्रति क्विंटल ग्रेड एक किस्म के लिए 2070 रुपए प्रति कुंतल की दर से किसानों को भुगतान कराया जाएगा