Long Hair Home Remedies: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए घर पर ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं.
Long Hair Home Remedies
बालों की सेहत कई सारी चीजों से जुड़ी होती है और इन्हीं की कमी से बालों की ग्रोथ भी कैसे बढाएं. दरअसल, हम बात करेंगे बिलकुल नेचुरल चीजों की जिनकी मदद से हम बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं. ये टिप्स ऐसे हैं कि बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं और ग्रोथ को स्कैल्प से प्रोत्साहित करते हैं। इतना ही नहीं बालों के लिए इनके फायदे भी अनेक हैं। आइए जानते हैं बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए क्या करें.
यहां एंटी-ऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, विटामिन और खनिजों से भरपूर ऐसे ही कुछ नुस्खे दिए जा रहे हैं जिन्हें आजमाने पर बाल लंबे हो सकते हैं. इन नुस्खों को आजमाना आसान है इसीलिए आपको ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी होगी और हफ्ते में एक से 2 बार ही इन्हें बालों पर लगाना होगा. ऐसे में बिना देरी किए जानिए कौनसी हैं ये असरदार चीजें.
एलोवेरा जैल में डालें ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, डैंड्रफ और हेयर फॉल की दिक्कत हो जाएगी दूर
लंबे बालों के घरेलू उपाय
लगाएं अंडे का हेयर मास्क
अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है और बालों को भरपूर प्रोटीन देता है. एक अंडे को आधा कप दही में मिक्स करें और इसे बालों की जड़ों से सिरों पर लगा लें. इस हेयर मास्क से बालों को मजबूती मिलती है और बाल घने होने लगते हैं. अंडा बालों का झड़ना कम करने में भी असरदार होता है.
करी पत्ते और नारियल का तेल
करी पत्ते हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने का काम करते हैं. करी पत्तों को सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए इन पत्तों को नारियल के तेल में डालकर पका लें. अब तेल को ठंडा करके शीशी में भरकर रख लें. इस तेल से सिर की मालिश करने पर बालों को लंबा होने में मदद मिलती है.
नीम के पत्ते
एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें. इसमें नीम के पत्ते डालें और इस पानी को अच्छे से पका लें. अब आंच बंद करके नीम के पानी को ठंडा करने के लिए रख दें. ठंडा हो जाने के बाद इस पानी से हेयर वॉश करें यानी बालों को धोकर साफ करें. नीम के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की अच्छी सफाई कर देते हैं. इससे स्कैल्प को तो फायदा मिलता ही है साथ ही हेयर ग्रोथ प्रोमोट होती है सो अलग.
प्याज का रस
बालों का झड़ना रुकता है और हेयर ग्रोथ बेहतर तरह से होती है तो बाल खुद ही लंबे होने लगते हैं. इस काम में मदद करता है प्याज. कच्चे प्याज को घिसकर और निचोड़कर इसका रस कटोरी में निकालें. रूई की मदद से या फिर उंगलियों से प्याज के रस को बालों की जड़ों पर लगाएं. इसे सिर पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
मेथी के दाने
पीले मेथी के दाने बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं. मेथी के दाने बालों का झड़ना रोकते हैं, डैंड्रफ को दूर करते हैं, बालों को बढ़ाने और लंबा बनाने में असरदार हैं और साथ ही बालों के टेक्सचर को बेहतर करने का भी काम करते हैं. रात के समय 2 चम्मच मेथी के दानों को भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 40 से 50 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. मेथी के गुण बालों की कायापलट कर देंगे.
Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/up-assembly-news/