Mahila Sahayata Samooh: महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा दिया गया 11 लाख करोड़ रु. से ज्यादा का ऋण- शिवराज सिंह

Mahila Sahayata Samooh:

मोदी सरकार द्वारा एसएचजी को आर्थिक संबल, ग्रामीण सशक्तिकरण की नई इबारत- शिवराज सिंह

बैंकों व “बैंक सखियों” की उल्लेखनीय भूमिका, आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रभावी कदम-शिवराज सिंह

खुद का व्यवसाय शुरू कर अपनी आय बढ़ाने में सक्षम हो रही हैं बहनें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह

ग्रामीण विकास मंत्रालय की दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज एक वक्तव्य में बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत औपचारिक वित्तीय संस्थानों के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित हो चुका है। यह उपलब्धि समावेशी ग्रामीण विकास, महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण और ग्राम स्तर पर आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय-DAY-NRLM के तत्वावधान में, देशभर की ग्रामीण गरीब महिलाएं मजबूत सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आजीविका को सशक्त बना रही हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें बिना कोलैटरल, ब्याज सब्सिडी एवं अन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर अपनी आय में वृद्धि करने में सक्षम हो रही हैं। 98% से भी अधिक की उच्च पुनर्भुगतान दर से यह स्पष्ट होता है कि यह प्रयास विश्वास, अनुशासन और प्रबंधन में मिसाल बना है।

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंकिंग समुदाय के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बैंकिंग पार्टनर्स ने करोड़ों ग्रामीण महिलाओं के सपनों को साकार करने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। बैंक सखियों के अथक प्रयासों ने SHG-बैंक लिंकेज को सुगम बनाया है और समय पर ऋण पुनर्भुगतान सुनिश्चित किया है।

उन्होंने बताया कि बैंकिंग साझेदारी का मुख्य योगदान यह है कि प्राथमिक क्षेत्र ऋण के अंतर्गत SHGs को आसान शर्तो पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं आसान और सरल प्रक्रियाओं के जरिए SHG सदस्यों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने का काम भी हो रहा है। साथ ही, बैंक खातों की आधार व मोबाइल सीडिंग और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने का काम भी किया जा रहा है।

शिवराज सिंह ने कहा कि पुनर्भुगतान व्यवस्था को भी मजबूत बनाया जा रहा है। “बैंक सखियां” का योगदान यह हो रहा है कि वे लेन-देन, ऋण आवेदन, दस्तावेज़ीकरण में सहायता प्रदान कर रही है। साथ ही वित्तीय जागरूकता, बीमा, पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी देने में भी मददगार साबित हो रही है। इसके अलावा, समुदाय आधारित पुनर्भुगतान तंत्र (Community Based Repayment Mechanism-CBRM) को मजबूत करना और समय पर ऋण वसूली सुनिश्चित करना, ये भी इस महत्वपूर्ण योजना के तहत सुनिश्चित किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही DAY-NRLM तथा “लखपति दीदी” जैसी पहल आज ग्रामीण भारत की लाखों महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बदल रही हैं। यह उपलब्धि महज एक संख्या नहीं, बल्कि उस सामूहिक शक्ति का प्रतीक है, जहां महिलाओं को अवसर, भरोसा और संसाधन मिलते हैं, जिससे वे देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में नए शिखर तक पहुंचा सकती हैं।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी