Parliament 20: G20 शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली में एक बार फिर से दुनिया भर के नेताओं का जूठान होगा। 2 दिन से पी 20 समिति का आयोजन होगा।
Parliament 20
Parliament 20: जी20 शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली में एक बार फिर से दुनिया भर के नेताओं का जूठान होगा। दो दिनों से पी20 समिट का आयोजन होगा। 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। पी20 शिखर सम्मेलन में जी-20 देश के अलावा अन्य देशों के संसद के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जी20 की शानदार सफलता के बाद भारत में पहली बार हो रहे पी 20 सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के द्वारका में मौजूद इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि में होगा ।
गौरतलब है कि पी20 समिट का यह नया संस्करण है। पी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी मुख्य कार्यक्रम 13 से 14 अक्टूबर तक रहेगा। सम्मेलन के पहले दिन पार्लियामेंट्री फॉर्म लाइफ के थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। पी20 शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर के लिए संसद रखा गया है।
इसे भी पढे़:-Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय एकता का एक अनिवार्य घटक मातृभूमि है: डॉ. मोहन भागवत
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके अलावा वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर के लक्षण के साथ p20 सम्मेलन के दौरान भारत अपने सदियों पुराने लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रखने वाला है दूसरे सत्र विषय दूसरे शब्दों का विषय सतत ऊर्जा परिवर्तन हरित भविष्य के लिए प्रवेश द्वार वहीं तीसरे सत्र में लैंगिक समानता को मुख्य धारा में लाना महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के नेतृत्व में विकास विषय पर चर्चा होगी। जबकि चौथे सत्र का विषय सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन है यह सारे विषय आज वैश्विक मुद्दों से निपटने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करते हैं।
गौरतलब है कि भारत ने सितंबर में जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता की थी दो दिन यानी की 9 10 सितंबर चले इस समय में दुनिया भर के नेता एक दूसरे से मिले भारत में इसका सफल आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता को लेकर सवाल उठाया गया। जी20 सम्मेलन के घोषणा पत्र पर सभी देशों ने सहमति चढ़ाई इसके अलावा सभी देशों के साथ भारत की द्विपक्षीय वार्ता हुई ने कहा कि इस पी20 सम्मेलन में उम्मीदें बढ़ा दी है।जो बाइडेन ने कहा था कि इस संगठन जाति से जटिल समस्याओं को हल कर सकता है।
इसे भी पढे़:-PM Modi Uttarakhand: पीएम मोदी ने आदिकैलाश के किये दर्शन,सेना के जवानो और कलाकारो से की मुलाकात