छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री की बड़ी सौगात

आदिवासी इलाकों तक पहुंचेगी रेल, गैस और सड़कें, पीएम मोदी से मिलेगा छत्तीसगढ़ को तोहफा

33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की मिलेगी भेंट

रायपुर, 28 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के विकास को नई रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर में ऐतिहासिक घोषणाएं करने वाले हैं। वे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से राज्य में बिजली, रेलवे, सड़क, गैस, शिक्षा और आवास से जुड़ी सुविधाएं मजबूत होंगी।

छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री दो बड़ी पावर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें सीपत सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (800 मेगावाट) और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की पहली सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660 मेगावाट) शामिल हैं। इससे राज्य में बिजली आपूर्ति मजबूत होगी और उद्योगों व आम लोगों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा, 560 करोड़ रुपये की लागत से बनी तीन ट्रांसमिशन परियोजनाएं भी शुरू होंगी, जिससे बिजली की उपलब्धता और बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 1,000 किलोमीटर से अधिक गैस पाइपलाइन बिछाने और नए सीएनजी स्टेशन बनाने की योजना से आम लोगों को सस्ती और साफ ऊर्जा मिलेगी। इसके अलावा, विशाखापट्टनम से रायपुर तक 540 किलोमीटर लंबी बहुउद्देश्यीय पेट्रोलियम पाइपलाइन का निर्माण भी शुरू होगा, जिससे ईंधन की आपूर्ति सुगम होगी।

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रा को आसान और तेज़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री सात नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, 111 किलोमीटर लंबी तीन नई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की घोषणा भी होगी, जिससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी और डीजल पर निर्भरता कम होगी।

छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री 160 किलोमीटर से अधिक लंबाई की सड़क परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इनमें झलमला-शेरपार, अंबिकापुर-पत्थलगांव और कोंडागांव-नारायणपुर सड़कें शामिल हैं। इन नई सड़कों से न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आदिवासी इलाकों तक पहुंच भी आसान होगी।

छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निवेश करते हुए प्रधानमंत्री 130 पीएम श्री स्कूल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाएं और अच्छी लाइब्रेरी होंगी। इसके अलावा, रायपुर में ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ की भी शुरुआत होगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखी जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) के तहत छत्तीसगढ़ के 3 लाख परिवारों को नए घर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री खुद लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपेंगे। इससे हजारों गरीब परिवारों का वर्षों पुराना सपना पूरा होगा।