पीएम मोदी ने गुजरात में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया, सोमनाथ मंदिर के पास 30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह भवन

रामायण सर्किट के जरिए भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन भी शुरु की गई है।
कल से एक स्पेशल ट्रेन दिव्य काशी यात्रा के लिए दिल्ली से शुरु होने जा रही है।

आज देश पर्यटन को समग्र रूप में, holistic way में देख रहा है।आज के समय में पर्यटन बढ़ाने के लिए चार बातें आवश्यक हैं। पहला स्वच्छता- पहले हमारे पर्यटन स्थल, पवित्र तीर्थस्थल भी अस्वच्छ रहते थे।आज स्वच्छ भारत अभियान ने ये तस्वीर बदली है|

पर्यटन बढ़ाने के लिए दूसरा अहम तत्व है सुविधा।
लेकिन सुविधाओं का दायरा केवल पर्यटन स्थल तक ही सीमित नहीं होना चाहिए।सुविधा परिवहन की, इंटरनेट की, सही जानकारी की, मेडिकल व्यवस्था की, हर तरह की होनी चाहिए।
और इस दिशा में भी देश में चौतरफा काम हो रहा है।

पर्यटन बढ़ाने का तीसरा महत्वपूर्ण पहलू है समय।
आजकल 20-20 का दौर है।लोग कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा स्थान कवर करना चाहते हैं।आज देश में आधुनिक हाई-वे बन रहे हैं, स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, उससे इसमें बहुत मदद मिल रही है.

ये हमारी ही सरकार है जिसने रामेश्वरम में एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक को बनवाया।

इसी तरह नेताजी सुभाषचंद्र बोस और श्यामजी कृष्ण वर्मा से जुड़े स्थानों को भव्यता दी गई है।

हमारे आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को सामने लाने के लिए देशभर में आदिवासी म्यूज़ियम्स भी बनाए जा रहे हैं।