समान नागरिक संहिता को लेकर देश में पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रहा है। धीरे-धीरे इस मामले पर राजनीतिक दलों के विचार सामने आने लगे हैं ।इसी सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को अपना समर्थन दिया है। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा उन्होंने उनके पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध नहीं करती।
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को लेकर बीजेपी की आलोचना हो रही है बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता को लागू करने के खिलाफ नहीं उनका मानना है इससे सांप्रदायिक सद्भाव पैदा होगा।
मायावती ने कहा कि यूसीसी देश को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत करेगा और इससे सांप्रदायिक सद्भाव भी बढ़ेगा लेकिन देश के विभिन्न धर्मों पर आस्था रखने वाले लोग रहते हैं उनके अलग-अलग प्रथाएं रीति रिवाज ऐसे अंदाज अंदाज नहीं किया जा सकता।