मसूरी में बर्फबारी के बाद लोगों के चेहरे खिले, पर्यटक बर्फबारी का ले रहे आनंद

मसूरी, उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी मसूरी में साल कि पहली हल्की बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ देष विदेश से आ रखे पर्यटकों के चेहरे खिल गए। वहीं मसूरी के आसपास के क्षेत्र के लाल टिब्बा, धनोल्टी, सुरकंडा देवी और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है वहीं लोगों को ठंड से भी दो चार होना पड रहा है। मसूरी में बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल गए है । उम्मीद जताई जा रही है कि विकेंड में बर्फबारी होने से मसूरी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है वही भारी बर्फबारी होने के कारण मसूरी धनोल्टी मार्ग सुवाखोली के पास अत्यधिक वाहन होने के कारण जाम लग रहा है जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को खासी दिक्कत हो रही है।

पर्यटकों कि बात करें तो प्रकृति के इस सौन्दर्य को देखने के लिए हर व्यक्ति लालायित होता है और मसूरी में बर्फबारी मिल जाये तो मसूरी में आने का मजा कई गुना ज्यादा हो जाता है। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों भारी संख्या में पहुँच रहे है वही बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे है। बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा धनोल्टी और सुवाखोली में भीड़ होने पर मसूरी में ही पर्यटकों को रोका जा रहा है जिससे की जाम कि स्थिति ना हो और पर्यटकों को परेशानियों का सामना ना करना पडे।

रिपोर्टर सुनील सोनकर