Uttarkashi Tunnel Update:उत्तरकाशी टनल के रेस्क्यू में आने वाली है नई चुनौती, आज से शुरू होगी मैन्युअल ड्रिलिंग

uttarkashi

Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी में टनल के अंदर 41 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम अभी तक उनको निकालने में कामयाब नहीं हो पाई है उत्तरकाशी टनल हादसे का आज 15 दिन है।

Uttarkashi Tunnel Update

Uttarkashi Tunnel Update: आपको बता दें कि इसकी वजह है ड्रिल करते समय टनल के अंदर लोहे क सरिया और बड़ा-बड़ा पत्थर आज से मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू होगी। वही टनल से मजदूरों के रिस्क में अब बदलते मौसम भी बड़ी चुनौती बन सकता है मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तरकाशी में एलोवेरा जारी किया है।

शुक्रवार से ही ड्रिल करते समय लगातार बाधा उत्पन्न हो रही थी थोड़ी-थोड़ी दूर पर लोहे क सरिया और पत्थर आ रहे थे जिसकी वजह से लगातार दिक्कत हो रही थी। लोहे के सरिया आने की वजह से और अगर मशीन के ब्लड टूट कर अंदर फंस गए जिसे निकालने की कोशिश लगातार हो रही है। तब से उसे ब्लेड को मैनुअल तरीके से काटा जा रहा है लेकिन अब हैदराबाद से मंगवाया गया प्लाज्मा कटर टनल में पहुंच गया है।

आपको बता दे कि अंदर से मजदूरों से शुरू में वॉकी टॉकी के जरिए बातचीत हो रही थी उसके बाद माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब राहत की खबर यह है की टनल के अंदर फंसे मजदूर अपने परिजनों से लैंडलाइन फोन पर बात कर सकेंगे। इसके लिए पूरा सेटअप तैयार कर लिया गया है। लैंडलाइन नंबर अंदर पैसे मजदूरों को दिया गया है जिससे वह अपने पर परिजनो से बात कर पाएंगे।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा