कानपुर, यूपी। सुर्ख लाल रंग का फल स्ट्राबेरी का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फल की पैदावार पहले सिर्फ विदेशो में होती थी। लेकिन अब इसी फल की पैदावार भारत में होने लगी है,और तो और अब किसान दूसरी फसलों के बजाय इसका उत्पादन करने लगे हैं। कुछ ऐसा हीं किया कानपुर के घाटमपुर में रहने वाले एक किसान दयाशंकर ने, जिसने अपनी दस बिश्वा ज़मीन पर कैलिफोर्निया में विकसित कैमारोजा प्रजाति स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाकर खेती कर रहे हैं। इस खेती से उनको मोटी कमाई भी हो रही है।
रिपोर्ट- कमर आलम