कानपुर, यूपी। सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकरों में रखा गया सामान गायब होने की वजह से लॉकरधारी लोग काफी परेशान हैं। पुलिस द्वारा अभी तक इस पर किसी तरह कोई एक्शन ना लिए जाने से नाराज व्यापार मंडल के लोगो ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मामले का खुलासा करने की मांग की है। इस दौरान लॉकरधारी लोग भी व्यापार मंडल के लोगो के साथ मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का इस सम्बन्ध में कहना था की अभी तक इस प्रकरण में तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बैंक में लगे सीसीटीवी के डीबीआर को पुलिस कब्जे में लिया गया है। उनका कहना था की जिस तरह से घटना हुयी है, उससे लगता है की इसमें कुछ बैंक कर्मी संलिप्त हैं। जांच के साथ साथ कुछ बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम को लगाया गया है, जो इस घटना का अनावरण जल्द करेंगे। वहीं लॉकरधारकों का कहना है की हमारा सब कुछ चला गया। पीड़ितों का कहना था की लॉकर खोलने से पहले ही शक हो गया था, लेकिन जब लाकर खोला गया तब सब कुछ साफ़ हो गया था ,लाकर में रखा सामान गायब था।
रिपोर्ट- कमर आलम