कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और ददुआ के भतीजे राम सिंह पटेल ने किया नामांकन

प्रतापगढ़, यूपी। प्रतापगढ़ जिले की चर्चित 246 कुंडा विधानसभा से राघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आज नामांकन किया,6 बार से लगातार निर्दलीय चुनाव जीतने वाले राजा भैया इस बार अपनी पार्टी जन सत्ता दल से चुनाव लडेंगे,कुंडा विधानसभा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने भी नामांकन किया,राजा भैय्या लगातार कुंडा से एकतरफा जीतते चले आ रहे हैं,वही इस बार सपा ने गुलशन यादव को चुनावी मैदान में उतारकर चुनावी मुकाबला दिलचस्प बना दिया है,वही राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल से एमएलसी प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने नामांकन किया,राजा भैया के साथ नामांकन मे उनके दोनो बेटे शिव राज सिंह व बृज राज सिंह भी मौजूद रहे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में बोलने से कटते रहे राजा भैया और उन्होंने कहा कि इस बार हम रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। कुंडा की जनता ने मन बना लिया है, इस बार डेढ़ लाख वोटो से हम जीतेंगे। लगातार अपने ही रिकॉर्ड को हम हमेशा तोड़ते रहे हैं। जल्द ही हम मीडिया के सामने अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ राम सिंह पटेल ने पट्टी विधानसभा से समाजवादी पार्टी से किया नामांकन। दस्यु ददुआ के भतीजे हैं राम सिंह पटेल। पट्टी विधानसभा में कैबिनेट मिनिस्टर मोती सिंह से राम सिंह पटेल का होगा मुकाबला। राम सिंह पटेल ने कहा कि पट्टी में विकास नहीं हुआ, सड़कों में गड्ढे हैं। बाहरी होने और पट्टी की धरती पर गुंडई करने के आरोप पर बोलते पुए राम सिंह पटेल ने कहा कि पट्टी विधानसभा में कौन फर्जी मुकदमा कराता है, इसका जवाब देगी पट्टी की जनता। राम सिंह पटेल ने पट्टी विधानसभा में समाजवादी पार्टी को जिताने का किया दावा।

रिपोर्ट- देवानन्द शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *