नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में अवैध हिरासत में मौजूद एक मेजर की पत्नी जसबीर कौर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दखिल कर अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी से उन भारतीय युद्ध कैदियों की सूची की मांग की है। कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले पर नोटिस जारी करेंगे। 3 हफ्ते बाद होगी मामले की सुनवाई।
जसबीर ने अपनी याचिका में युद्ध के कैदियों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर एक तंत्र स्थापित करने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में कैप्टन सौरभ कालिया और जाट रेजिमेंट के 4 सिपाहियों की हत्या के बाद पाकिस्तान से लौटाए गए शवो की जांच कार्यवाही को भी पेश करने की मांग की गई है।
दरअसल रेडक्रॉस सोसाइटी ने 1971 के युद्ध बंदियों की सूची जारी की थी जिन्हें पाकिस्तान द्वारा प्रत्यर्पित किया जाना था। जिनका प्रत्यर्पण नही हो सका वो अभी भी पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र सिंह