फर्रुखाबाद जनपद में BJP के चारों नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान समारोह

फर्रुखाबाद, यूपी। फर्रुखाबाद जनपद में हुए विधानसभा चुनाव 2022 कि 10 मार्च को हुई मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने जिले में क्लीनस्वीप किया है। जिसके तहत अमृतपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुशील शाक्य बने हैं, तो फर्रुखाबाद सदर से भाजपा से मेजर सुनील दत्त चुनाव जीते हैं । वहीं भोजपुर से नागेंद्र सिंह राठौर को जनता ने भाजपा विधायक बनाया है तो कायमगंज विधानसभा से अपना दल यस की प्रत्याशी डॉक्टर सुरभि सिंह को जनता ने विधायक बनाया है। चारों विधायकों के सम्मान में आज जिला कार्यालय के सामने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी विधायकों को सम्मानित किया गया।

आज शहर के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर स्थित पं0 दीनदयाल पार्क में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित फर्रुखाबाद सदर से भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अमृतपुर से भाजपा विधायक सुशील शाक्य एवं कायमगंज से अपना दल (एस) से विधायक डॉ सुरभि सिंह का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में ब्रज फाग उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों ने राधा-रानी स्वरूप में प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम में फर्रुखाबाद सदर से भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने फिल्मी गीत वादा तेरा वादा गाकर समां बांध दी। तो वही उनकी पत्नी अनीता द्विवेदी ने भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोनों लोगों के द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुत देने पर कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व उनकी पत्नी अनीता द्विवेदी की तारीफ के पुल बांध दिए। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्षों में सत्यपाल सिंहज़ डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत एवं दिनेश कटियार को सम्मानित किया गया । राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल द्वारा सभी नवनिर्वाचित विधायकों जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिलाअध्यक्षों को शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम बता रहे हैं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने सुशासन देने का कार्य किया जिले की चारों सीटों पर भाजपा एवं उसके सहयोगी दल ने समस्त विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया यह जीत कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की है जिनके प्रयासों से 2017 का इतिहास दोहराया गया । जनता ने जातिवाद से ऊपर उठकर भाजपा सरकार के सड़क, बिजली, पानी सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर किए गए प्रयासों से भाजपा पर विश्वास जताने का कार्य किया । संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव और घर- घर जाकर जनता का विश्वास जीता ।

फर्रुखाबादसांसद मुकेश राजपूत ने कहा जनता पिछली सपा सरकार के कुशासन को अच्छी तरह जानती थी इसीलिए प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार के सुशासन एवं विकास पर मोहर लगाने का कार्य किया। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा मोदी और योगी के जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर जनपद की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया जनता के दिए गए जनादेश का सम्मान किया जाएगा जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की पुरजोर कोशिश रहेगी।

अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा प्रदेश में दोबारा बीजेपी सरकार बनने से जनता में उत्साह है प्रदेश की जनता खुद को भाजपा सरकार में सुरक्षित मान रही है। समाजवादी पार्टी को जब एग्जिट पोल से हार का संदेश प्राप्त हो चुका था तो वह पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाह रही थी लेकिन एग्जिट पोल के बाद एग्जैक्ट पोल आने पर समाजवादी पार्टी के सभी मंसूबों पर पानी फिर गया। अपना दल एस विधायक डॉ सुरभि ने कहा भाजपा और अपना दल के गठबंधन ने पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया गठबंधन को मजबूत करते हुए कार्यकर्ताओं के सम्मान को बरकरार रखा जाएगा। जिला संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने कहा प्रदेश में विकास एवं सुरक्षा की जीत हुई है।

रिपोर्ट-अमोद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *