मुजफ्फरपुर, बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर में अत्याधुनिक हथियारों की खरीद बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है । इस बात की पुष्टि एस एस पी जयंतकांत ने खुद की है। अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल के साथ सोना कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब संदेह के आधार पर एक आभूषण कारोबारी के दुकान पर छापेमारी की गई । इस छापेमारी में पुलिस ने अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल साढ़े तीन लाख रुपए नगद सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।
एस एस पी जयंत कांत ने बताया की मुजफ्फरपुर में लगातार अत्याधुनिक हथियारों के खरीद बिक्री किए जाने की जानकारी मिल रही थी । इस संदर्भ में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान को सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी एक आभूषण दुकान में हथियारों की डिलिंग करनेवाले हैं ।एक टीम बनाकर उस दुकान पर छापेमारी की गई जहां से एक ओरिजनल ग्लॉक पिस्टल ,साढ़े तीन लाख रुपए नगद सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।