मऊ, यूपी। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी विधान सभा के पूर्व बीजेपी विधायक विजय राजभर का आज ट्वीटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया । हैकर ने भाजपा के पूर्व विधायक के ट्वीटर एकाउंट से उनका फ़ोटो रिमूव करने के बाद कई लोगों को उनके एकाउंट से बिना मैसेज लिखे ही सिर्फ कई लोगों को टैग किया है । इसके साथ ही हैकर ने ट्विटर का पासवर्ड बदल दिया है । भाजपा के पूर्व विधायक विजय राजभर के ट्वीटर एकाउंट हैक होने से पूरे जनपद में खलबली मच गई । वहीं पूर्व विधायक विजय राजभर ने इसकी जानकारी ट्वीटर के अधिकारियों सहित जनपद के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को दे दी है ।
इस संबंध में घोसी विधान सभा के पूर्व भाजपा विधायक विजय कुमार राजभर ने बताया कि आज शाम को वे अपने ट्वीटर एकाउंट से कुछ जानकारी पोस्ट करना चाह रहे थे तो उनका एकाउंट खुल नहीं रह था । तभी उनको किसी परिचित ने बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है । पूर्व विधायक विजय राजभर ने अपने ट्वीटर एकाउंट हैक होने की जानकारी ट्वीटर के अधिकरियों सहित जनपद के आला अधिकारियों को दी है । वहीं पुलिस भी संजीदगी से पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है । इसके साथ ही पूर्व विधायक विजय राजभर ने अपने ट्वीटर एकाउंट हैक होने के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र बताया । पूर्व विधायक विजय राजभर ने अपने विरोधियों पर यह भी आरोप लगाया कि चुकी पूर्वांचल में केवल वही एक राजभर नेता है इस लिए भी उनके साथ राजनीतिक षड्यंत्र कर उनकी छवि धूमिल की जा रही है ।
रिपोर्ट- जाहिद इमाम