राइज़िंग नार्थ ईस्ट इनवेस्टर्स समिट 2025

नयी दिल्ली, सर्जना शर्मा ,पूर्वोत्तर भारत में जिन 9 क्षेत्रों में निवेशकों ने रूचि दिखायी है उनमें पर्यटन एक है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, सुंदर घाटिया, जंगल फूल पौधे, खानपान पूर्वोत्तर भारत की विशेषता है। यहां बहुत से ऐसे स्तान है जिनका अभी किसी को पता ही नहीं है। पर्यटन में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो इस विषय पर एक विशेष सत्र रखा गया जिसमें मिजोरम के पर्यटन मंत्री पुलालनिंगलोवा हमार ने अपने राज्य और पूरे पूर्वोत्तर की पर्यटन संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा पर्यटन के लिए सबसे ज्याजा कनेक्टिविटी की ज़रूरत होती है जो कि अब पिछले दस साल में बढ़ गयी है मिजोरम से कोलकाता केवल 40 मिनट की दूरी पर है। जितना समय बैंगलौर से सिंगापुर या कुआलालमपुर जाने में लगता है उतना ही मिजोरम आने में लगता है। उन्होंने कहा कि मिजोरम में अभी पर्यटन की संभावनाओं का लाभ नहीं उठाया गया है लेकिन जो भी एक बार यहां आएगा यहां के सौंदर्य में बंध कर रह जाएगा। पर्यचन मंत्री ने कहा नागालैंड सिक्किम में पर्यटन अच्छा हो गया है बाकी राज्यों को भी उस स्तर तक पहुंचना है।

पर्यटन औऱ हॉस्पिटेलिटी पर आयोजित सत्र में देश की बडडी होटल चेन जैसे कि ताज , लेमन ट्री और पोलो समूह और ट्रेवल एंड टूर आपरेटर कंपनियों ने हिस्सा लिया। ताज समूह के बडे अधिकारी जयंत दास ने घोषणा की कि इस समिट में ताज समूह ने पूर्वोत्तर भारत में अपना पहला हाई लक्जरी होटल ताज पैलेस खोलने के समझौते पर पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय के साथ समझौते पर दस्तखत किए हैं। ताज पैलेस होटल त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पुष्प वंत पैलेस के नाम से खोला जाएगा । जयंत दास ने कहा 2030 तक ताज समूह पूर्वोत्तर भारत में 30 होटल बनाएगा। ये केवल होटल नहीं है बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत में एक नया टूरिस्ट सर्किट बनाने का प्रयास है। अगरतला जैसे शहर में 40000 रूपए प्रतिदिन की लागत वाले कमरे की कोई कल्पना नहीं कर सकता था लेकिन अब ये सपना पूरा हो गया है।