Madhya Pradesh Election 2023: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य कल जिन EVM मे कैद होगा उन्हें उन्हें मतदान केंद्रों पर रवाना किया जा रहा है। एमपी के 65 हजार 523 पोलिंग बूथ पर दल ईवीएम, बैलेट बाक्स रवाना किए जा रहे हैं।
Madhya Pradesh Election 2023
Madhya Pradesh Election 2023: चुनाव आयोग मतदान दलों के सभी वाहनों की निगरानी जीपीएस सिस्टम से करेगा, एमपी की 230 विधानसभा सीटों के लिए कल 17 नवंबर को मतदान होना है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हो जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में टीम तैनात की गई है, जो हर जिले से मतदान दलों के रवाना होने की रिपोर्ट लेगी. एमपी में 38 हजार से ज्यादा संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी और वेब कास्टिंग से निगरानी की जाएगी.
मतदान सामग्री ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है. निर्वाचन कार्यालय में मौजूद टीम इन वाहनों की लगातार निगरानी करेगी. वहीं मतदान टीम में शामिल माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन, सेक्टर अधिकारियों की टीमों को अलर्ट रहने और चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा गया है. चुनाव आयोग ने मोबाइल, कम्प्यूटर और अन्य संसाधनों से किए गए जाने वाले बल्क एसएमएस को बैन कर दिया है. इसके चलते दो दिन तक सामान्य एसएमएस ही किए जा सकेंगे.
इसके अलावा आज सेक्टर अफसरों को मतदान केन्द्र पर ही रात बिताना होगी. सेक्टर ऑफिसर, जिनके वाहन में रिजर्व ईवीएम रखी रहेंगी, उनमें भी जीपीएस रहेगा. हर सेक्टर ऑफिसर के साथ डॉक्टर भी रहेगा. ऐसे डॉक्टरों को मतदान की सुविधा देने के लिए ईडीसी जारी किए गए हैं.
चुनाव आयोग ने मतदान की गतिविधियों को दो-दो घंटे की जानकारी भेजने के लिए मत प्रतिशत एप पीठासीन, सेक्टर और रिटर्निंग अधिकारियों से डाउनलोर्ड कराया है. पीठासीन अधिकारी मतदान दलों के रवाना होने से लेकर वहां पहुंचने, मतदान कराने, मतदान केन्द्र से मतदान सामग्री जमा करने वाली जगहों तक आने और मतदान सामग्री जमा करने तक की पूरी जानकारी एप पर डाउनलोड करेंगे.
मतदाताओं की कुल संख्या 5,61,36,229 जिनमें से 2,88,25,607 पुरुष 2,72,33,945 महिला 1373 थर्ड जेंडर,
75,304 सर्विस वोटर
6,53,640 बुजुर्ग मतदाता
5,05,146 दिव्यांग मतदाता
22,36,564 फर्स्ट टाइम वोटर
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा