विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटे हैं कांग्रेस ने ऊधमसिंह नगर जिले में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है सोमवार को सितारगंज से बीजेपी नेता सुरेश गंगवार और उनकी पत्नी रेनू गंगवाने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है रेनू गंगवार वर्तमान में उधम सिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं जबकि सुरेश गंगवार 2012 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं
सुरेश गंगवार यशपाल आर्या के काफी करीबी माने जाते हैं और 2017 में यशपाल आर्य के साथ सुरेश भी भाजपा में शामिल हुए थे अब यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनकी एक एक समर्थक धीरे-धीरे कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं उसे कड़ी में सोमवार को सुरेश गंगवार समेत सैकड़ों समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बीजेपी से सभी नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई
बीजेपी छोड़कर उधम सिंह नगर के 24 जिला पंचायत सदस्य और कई ग्राम प्रधानों ने भी कांग्रेस का दामन थामा उधम सिंह नगर में कोई चौथे जिला पंचायत सदस्य हैं जिनमें से 24 लोग कांग्रेस में शामिल हुए इन नेताओं का कांग्रेसमें जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी के प्रति लोगों का मोहभंग हो रहा है लोगों का विश्वास कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है।