Cars Under 5 Lakh: भारत में कई सस्ती कारें हैं। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और रेनॉ भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के ऐसे ब्रांड हैं, जो पांच लाख रुपये की रेंज में भी कार बेचते हैं. आइए जानते है.
Cars Under 5 Lakh
भारतीय बाजार में पांच लाख रुपये से भी कम कीमत वाले कई वाहन उपलब्ध हैं। पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कार इनमें शामिल हैं। भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती कार पहले मारुति ऑल्टो के10 थी, लेकिन Eva के आने से यह देश में सबसे सस्ती कार बन गई है। टाटा और रेनॉ के मॉडल भी देश में बिकने वाली सबसे सस्ती गाड़ियों में शामिल हैं।
Vayve Mobility Eva
Vayve Mobility Eva देश की सबसे सस्ती कार है। इस इलेक्ट्रिक कार में एक बच्चा या दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं। Eva में 18 किलोवाट घंटे की बैटरी है। 16 kW की मोटर इस कार को 20.11 bhp की गति देती है। ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग भी है। 20 मिनट में EV को 10 से 70 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। वहीं 10 से 90 प्रतिशत AC चार्ज करने में पांच घंटे लग सकते हैं। Vayve Mobility Eva का मूल्य 3.25 लाख रुपये से 4.49 लाख रुपये तक है।
टाटा टियागो
टाटा टियागो के मार्केट में 17 संस्करण हैं। इस कार में फ्रंट दो एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम हैं। 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन की टाटा कार 86 PS और 113 Nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क है, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक है। टाटा टियागो का एक्स-शोरूम मूल्य 4,99,990 रुपये है।
मारुति ऑल्टो के10
दस देशों में मारुति ऑल्टो सबसे सस्ता पेट्रोल कार है। ये कार सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग हैं। इसमें कार वॉयस कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इस मारुति कार में 214 लीटर का बूट-स्पेस है। इस कार का दावा है कि यह 24.90 kmpl की माइलेज देता है। मारुति ऑल्टो का एक्स-शोरूम मूल्य 4.09 लाख रुपये है।
रेनॉ क्विड
रेनॉ क्विड भी एक सस्ती कार है। यह कार 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है। साथ ही, इस कार का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल 5.44 लाख रुपये से शुरू होता है। रेनॉ की इस कार में चौबीस से अधिक सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। ये कार स्टैंडर्ड तीन साल की वारंटी के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/super-billionaires/