Bundelkhand News: मोदी सरकार और योगी सरकार ने झांसी, ललितपुर और चित्रकूट को दी है सोलर पार्क की सौगात
झांसी में 600 मेगावाट, ललितपुर में 600 मेगावाट और चित्रकूट में 800 मेगावाट का बन रहा सोलर पार्क
प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मददगार बनेंगे बुंदेलखंड के सोलर पावर पार्क
Bundelkhand News
11 नवंबर, झांसी। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र में सौर ऊर्जा उत्पादन की परियोजनाओं की स्थापना पर खास ध्यान केंद्रित कर रही हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी, ललितपुर और चित्रकूट जिलों में तीन बड़े सोलर पार्कों की स्थापना का काम चल रहा है। अनुमान है कि अगले वर्ष यानी 2026 में इन तीनों की स्थापना का काम पूरा हो जाएगा। टुस्को लिमिटेड इन तीनों सोलर परियोजनाओं की स्थापना का काम कर रही है।
गरौठा में हो रही अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क की स्थापना
झांसी जिले के गरौठा तहसील क्षेत्र में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क की स्थापना के लिए आठ गांव सुजानपुरा, जलालपुरा, जसवंतपुरा, नदौरा, बरारु, पुरा, खड़ौरा और मोतीकटरा में 2700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। यहां 220/400 केवी ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कर चल रहा है। चित्रकूट जिले के मऊ तहसील क्षेत्र में 800 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित करने के लिए 15 गांव की 3600 एकड़ जमीन लीज पर ली जा रही है। मऊ तहसील इलाके में क्षेत्र के खड़गदाह, छतैनी माफी, मनका छतैनी, गहुर, कोटवा माफी, डोंडिया माफी, कटैया डांडी, छरेहरा, चचोखर, उसरी माफी, बरगढ़, अटारी मजरा, गोइयां कला, गोइयां खुर्द और सेमरा गांव की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। ललितपुर जिले के तालबेहट तहसील क्षेत्र में 600 मेगावाट के सोलर पार्क के लिए 9 गांव झरर, कड़ेसरा कला, बरामा बिहार, शाहपुर, सरखड़ी, पवा, पिपरई, तालबेहट अंदर और गेवरा गुंडेरा में 2700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।

ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मिलेगी मदद
टुस्को लिमिटेड के सीईओ मनोज सरदाना ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन बड़ी सोलर पावर परियोजनाओं पर काम चल रहा है। झांसी में 600 मेगावाट, ललितपुर में 600 मेगावाट और चित्रकूट में 800 मेगावाट के सोलर पार्क तैयार हो रहे हैं। वर्ष 2026 में तीनों परियोजनाओं का काम पूरा हो जाने का अनुमान है। इन परियोजनाओं से प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को भी पूरा करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पुरुषों की इन आदतों पर जान छिड़कती हैं महिलाएं, बहुत जल्दी होती है फिदा

