UP Detention Centre: उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों पर नकेल कसने की तैयारी यूपी सरकार ने कर ली है। आपको बता दे कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक मंडल आयुक्त ने राज्य सरकार को डिटेंशन सेंटर का एक हाईटेक डेमो मॉडल भेजा।जिसमें सुरक्षा के कड़े और आधुनिक बंदोबस्त शामिल किए गए है।
UP Detention Centre
आपको बता दे की डेमो के मुताबिक डिटेंशन सेंटर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेस रिकॉग्निशन ,थंब इंप्रेशन और 24 घंटे सीसीटीवी मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा प्रवेश के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा कवच का इंतजाम होगा और केवल अधिकृत व्यक्ति ही कंट्रोल रूम से ग्रीन सिग्नल मिलाने के बाद अंदर जा सकेंगे।
आपको बता दे प्रस्तावित मॉडल 15000 लोगों की क्षमता वाला है जिसमें पुरुष और महिला दोनों को एक ही परिसर में रखा जाएगा । हालांकि सुरक्षा और निगरानी अलग-अलग होगी मंडलायुक्त ने डिटेंशन सेंटर की सुरक्षा को लेकर कई सुझाव भी दिए हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि कम से कम 50 केंद्रीय सुरक्षा बालकर्मियों की तैनाती हो हाईटेक कंट्रोल रूम बने सीमित और नियंत्रित एंट्री पॉइंट हो।
गौरतलब है कि प्रस्तावित मॉडल को आगे गृह विभाग को भेजकर सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया गया है अगर डिजाइन और सुरक्षा मानकों पर या मॉडल सही पाया जाता है तो राज्य के सभी 17 नगर निकायों में डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे जहां घुसपैठियों की संख्या अधिक होगी वहां एक से ज्यादा डिटेंशन सेंटर बनाने की भी योगी सरकार की तैयारी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अधिकारियों को आदेश दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी के 17 नगर निकाय अपने-अपने जगह पर चेकिंग अभियान चलाएं जहां पर अवैध रूप से रह रहे रोहंगिया की जांच पड़ताल की जाए इसके साथ 18 मंडलों में डिटेंशन सेंटर बनाने के भी आदेश दिए थे इसके बाद यह पहला डिटेंशन सेंटर का मॉडल अब सामने आया है।
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी

