Mewat-Nuh Violence: मेवात-नूंह हिंसा के शिकार गरीब दुकानदारों को मिली रेहड़ी

Mewat Nuh

Mewat-Nuh Violence: मेवात की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर दंगे में रेहड़ी गवां चुके दुकानदारों के लिए नई रेहड़ी का वितरण अमन कमेटी मेवात की तरफ से किया गया ।

रेहड़ी वितरण के लिए विश्व दान दिवस एवम शिक्षक दिवस जैसे बेहतरीन दिन को चुना ताकि एक अच्छा संदेश जा सके।

Mewat-Nuh Violence: मुख्य अतिथि एवं उप तहसीलदार रवि कुमार ने कहा कि अमन कमेटी की बेहतरीन पहल से गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी का सहारा हुआ है। इससे आपसी भाईचारे की मजबूती भी होगी। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को हुई हिंसा में रेहड़ी पट्टी वालों का काफी नुकसान हो गया था । ऐसे दुकानदारों को नई रेहड़ी देकर अमन कमेटी ने भाईचारे की नई शुरुआत की है । इससे पता चलता है कि मेवात का भाईचारा अटूट है और इसे आसानी से नहीं तोड़ा जा सकता है।

रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेंट एवं विशेष अतिथि राजेंद्र कुमार ने कहा कि मेवात के लोगों ने अमन कमेटी बनाकर दंगे से प्रभावित गरीब दुकानदारों की मदद करके आपसी तालमेल को मजबूत करने का कार्य किया है।

इसे भी पढ़ें:-Shahrukh Khan Tirupati: सुहाना और नयनतारा के साथ तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान,जवान के लिए मांगी मन्नत


ऐसी पहल देश की एकता, अखंडता और प्रभु सत्ता के लिए कारगर साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अमन कमेटी पर गर्व है और इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह काम है। उन्होंने बताया कि चार – पांच दिन पहले हमारी कंपनी को नगीना में भेजा गया है। यहां के लोगों का आपसी भाईचारा देखकर नहीं लगता कि यहां हिंसा भी हो सकती है। जिन लोगों ने हिंसा की थी उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन इसकी आड़ में बेगुनाहों को नहीं सताया जाना चाहिए। अमन कमेटी की एक छोटी सी पहल देश – विदेश में सुर्खियां बटोर रही है।


यह एक नई किरण के रूप में हमें दिखाई दे रही है। इसका दिल से स्वागत करते हैं और अमन कमेटी की टीम को धन्यवाद को देते हैं। जिन्होंने काबिले तारीफ कम करके दिखाया। इस दौरान अमन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि अभी 11 लोगों की मदद की है आगे भी और नुकसान की भरपाई अमन कमेटी द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य स्थानों पर हिंसा के दौरान हुए छुटपुट नुकसान की भरपाई अमन कमेटी द्वारा की जाएगी। बहुत बेगुनाह लोगों को जेल भेज दिया गया है, उन्हें भी छुड़ाया जाएगा। जो असली गुनहगार हैं, उन्हें अमन कमेटी बेनकाब करेगी और पकड़वाने में मदद भी देगी। रेहड़ी पाकर गरीब दुकानदार खुश दिखाई दिए। उनके चेहरे पर भी खुशी के भाव देखने को मिले।

इसे भी पढ़ें:-Arvind Kejriwal: 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर LG और केजरीवाल ने किया रवाना