AAP Punjab PC: पंजाब पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खेहर को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है।
AAP Punjab PC
AAP Punjab PC: आम आदमी पार्टी के नेता मालविंदर सिंह कांग ने खेहरा की गिरफ्तारी पर कहा है कि पंजाब के लोग लंबे अरसे से नशाखोरी का शिकार रहे हैं। ड्रग्स मामले में पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी की है। खेहरा को एसआईटी की जांच में नशा तस्करी में शामिल पाया गया था। इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में कानून के मुताबिक पुलिस और जांच एजेंसी अपना काम करेंगी।
पार्टी के नेता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री भगवत मानसिंह की सरकार नशाखोरी और उसके तस्करों के खिलाफ जारी मुहिम के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नशाखोरी और ड्रग्स तस्करी से समझौता नहीं होगा। चाहे इसमें राजनेता आम आदमी ड्रग तस्कर कोई भी शामिल क्यों ना हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मालविंदर सिंह ने विपक्षी दलों से अपील की है कि ड्रग्स तस्करी और नशाखोरी के खिलाफ जारी आम आदमी सरकार की मुहिम का समर्थन करें। अन्यथा यह समझा जाएगा विरोधी दलों के नेता भी ड्रग के कारोबार में शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में सुखपाल सिंह खेहराकी गिरफ्तारी 8 पुराने मामलों में दर्ज एफआईआर के तहत हुई है। यह मामला साल 2015 में पंजाब पुलिस ने दर्ज किया था। उसे समय कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया था फिर में शामिल लोग शिवपाल सिंह खेहरा से जुड़े थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया था की जांच कराई जाए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए ड्रग्स तस्करी मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी जांच में यह बातें सामने आई तस्करी में सुखपाल सिंह खेहरा भी शामिल है। उसके बाद पंजाब पुलिस ने आज उनकी गिरफ्तारी की है।
साल 2017 में सुखपाल सिंह खेहरा आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसलिए उनके खिलाफ ED की जांच को ठंडा बस्ती में डाल दिया गया था।आम आदमी पार्टी का कहना है कि हमारी सरकार की नीति इस मामले में किसी से भी समझौता नहीं करने की है। यही वजह है कि खेहरा का नाम सामने आने के बाद गिरफ्तारी हुई है।
इसे भी पढे़:-Global Investors Summit: डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड-ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का कर्टेन रेजर जारी करेंगे CM धामी