Rajasthan Election: कौन है दिया कुमारी जिन पर BJP ने खेला दांव, कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन है, ताजमहल से क्या है रिश्ता

Diya Kumari

Rajasthan Election: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में सात सांसदों के नाम भी शामिल है।

Rajasthan Election

Rajasthan Election: राजकुमारी दिया कुमारी (Diya Kumari) को भाजपा ने विद्याधर नगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। हाल के दिनों में दिया कुमारी को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा थी कि राजस्थान के सियासत में उन्हें कोई बड़ी भूमिका देने की लगातार चर्चा हो रही थी।

कौन है दिया कुमारी

दिया कुमारी जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखती है। और महाराजा सवाई भवानी सिंह और रानी पद्मावती देवी की इकलौती संतान है। दिया कुमारी के दादा मानसिंह द्वितीय जयसिंह रियासत के आखिरी महाराज थे। और मुगल बादशाह अकबर के नवरत्नों में भी शामिल थे। जयपुर राजघराना खुद को भगवान राम का वंशज भी बताता रहा है। 52 साल की दिया कुमारी साल 2013 से बीजेपी के साथ है।

आईए जानते हैं कितनी पढ़ी लिखी है दिया कुमारी

23 जनवरी 1971 को जन्म दिया कुमारी (Diya Kumari) की शुरुआती पढ़ाई लिखाई दिल्ली के मशहूर मॉडर्न स्कूल मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में हुई ।इसके बाद लंदन चली गई और परसंस आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से साल 1989 में फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा हासिल किया।

दिया कुमारी जब लंदन से वापस लौटे तो परिवार का बिजनेस संभालने लगी। इसी दौरान नरेंद्र सिंह नाम के शख्स से उनके करीबी बढ गई । नरेंद्र सिंह राजमहल के अकाउंट का काम देखते थे। दोनों की करीबी बढ़ती गई और शादी का फैसला कर लिया। लेकिन नरेंद्र सिंह ना तो किसी राज परिवार से रिश्ता रखते थे और ना ही किसी रसूखदार खानदान से थे। ऐसे में राजकुमारी दिया कुमारी के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं।

साल 1994 में दिया दिया कुमारी ने नरेंद्र सिंह से गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के 2 साल बाद जब उन्होंने अपनी मां को शादी के बारे में बताया तो वह नाराज हो गई। लंबे समय तक परिवार में तल्खी बनी रही ।आखिरकार 1997 में दिया कुमारी ने परिवार ने इस रिश्ते को मान्यता दी दोनों की धूमधाम से शाही तरीके से शादी कराई।

हालांकि दिया कुमारी और नरेंद्र सिंह का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया ।साल 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया। दिया कुमारी के तीन बच्चे हैं दो बेटे पदमनाथ सिंह, लक्ष्यराज सिंह और एक बेटी गौरवी । बड़ा बेटा पदमनाभ सिंह अभी जयपुर की गद्दी पर है।

दिया कुमारी अरबपति है। साल 2019 में जब वह राजसमंद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थी तो उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी प्रॉपर्टी का बुरा दिया था इसमें एक-एक डिटेल बताया। दिया कुमारी 16 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालकिन है 12.5 करोड़ की चल संपत्ति जबकि अचल संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं।

4 साल पहले दिया कुमारी ने अपनी प्रॉपर्टी का जो ब्यौरा दिया था उसके हिसाब से तब उनके बैंक खातों में दो करोड़ से ज्यादा जमा थे जबकि 12 करोड रुपए से ज्यादा का निवेश कर रखा था यह पैसे जयपुर पैलेस होटल प्राइवेट लिमिटेड सिंपल रियल एस्टेट एंड प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड श्री राधा गोविंद जी कंस्ट्रक्शन एंड रिलेटर्स प्राइवेट लिमिटेड और म्युचुअल फंड्स में लगाए गए थे।

दिया कुमारी राजस्थान के मशहूर जयगढ़ फोर्ट और आमेर फोर्ट की मालकिन है। विकास संचालन करती हैं उसे समय पहले वह आगरा के मशहूर ताजमहल को अपना बता चुकी है दिया कुमारी ने कहा था कि ताजमहल उनके परिवार का था मुगल बादशाह शाहजहां ने कब्जा कर लिया था। उन्होंने दावा किया है उनके पास से जुड़े साक्षी और दस्तावेज है जरूरत पड़ी तो कोर्ट को दिखाने को तैयार है।

इसे भी पढे़:-Rajasthan BJP Candidate: बीजेपी ने जारी की राजस्थान के उम्मीदवारों 41की सूची-देखिए पूरी सूची