AAP Protest: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया इसके तहत पार्टी ने प्लान बनाया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेगी।
AAP Protest
AAP Protest: इसको देखते हुए पीएम आवास के आसपास और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है दिल्ली पुलिस के एक ऑफिशियल ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम आवास के आसपास धारा 144 लगाई गई है। ऐसे में किसी को भी यहां पर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी। वही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन से दिल्ली नई दिल्ली सेंट्रल दिल्ली के आसपास एरिया पर असर पड़ेगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं।
विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा ने कहा कि दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री मोदी का दोहरा चरित्र है। दिल्ली में दो पार्टियों के लिए अलग-अलग नियम है। उन्होंने कहा कि आदमी पार्टी के प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरी दिल्ली पुलिस लगा दी है। और हमारे एक-एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस उनको उनको हाउस अरेस्ट किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बीजेपी को खुलेआम विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है।
आम आदमी पार्टी के नेता रीना गुप्ता का कहना है कि हमारी मांगे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तुरंत रिहाई हो उनकी गिरफ्तारी सही नहीं है पीएम मोदी डरते हैं और वह चाहते हैं कि केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार नहीं कर पाये ।
दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने भी विरोध प्रदर्शन किया बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है केबिन केजरीवाल दिल्ली याद आ रही है उन्हें इस्तीफा देना चाहिए जेल से सरकार नहीं चलाई जा सकती लेकिन केजरीवाल ने संवैधानिक संकट पैदा कर दिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताएं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईद की हिरासत से निर्देश दिया है कि मोहल्ला क्लीनिक में निशुल्क दावों की कमी नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा