अखिलेश यादव का बयान- सरकार बनी तो सरसों समेत सभी बुंदेलखंड की फसलों पर एमएसपी दिलाएंगे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जालौन जिले के माधवगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे और युवाओं किसानों को साधने का प्रयास किया। अखिलेश यादव ने कहा तीसरे चरण में भाजपा शून्य होने जा रही है।

बीजेपी एमएसपी तक नहीं दे सकी ।खाद भी किसानों को नहीं मिला ,जिन्हें भी मिला उन्हें 5 किलो कम ।भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी कराकर सरकार ने सबके पैसे बैंक में जमा करा लिया और उन्हें उद्योगपति लेकर भाग रहे हैं।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा हाल ही में एक उद्योगपति 28 बैंकों का पैसा लेकर भागा है ।अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश को बचाना है साथ ही अन्ना जानवरों से खेत भी बचाना है तो समाजवादी पार्टी को जीतये।

यही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सरसों समिति बुंदेलखंड की सभी फसलों पर एमएसपी दिलाने का काम भी करेंगे सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड के लोगों को सुविधा देने के लिए सरसों के तेल का खाद कारखाना भी लगाएंगे।

अब देखना यह होगी कि बुंदेलखंड के जनता अखिलेश यादव के इन वादों पर कितना भरोसा करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *