कानपुर, यूपी। कानपुर के चुनावी रण में आज गृह मंत्री अमित शाह ने शहर में रोड शो किया। बजरिया चौराहे पर अमित शाह रथ पर चढ़े। इस दौरान उनके समर्थक जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए। भाजपा समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। रथ पर सवार गृह मंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान 10 इंस्पेक्टर, 50 एसआई, 5 एसीपी, 2 डीसीपी व 300 सिपाहियों तैनात रहे। अर्द्धसैनिक बल भी तैनात किया गया था।
रिपोर्ट- कमर आलम