Anti Aging Oils: अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं और वो भी बिना केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए तो हमारे बताए इस नुस्खे को जरूर अपनाएं
Anti Aging Oils
अगर आप स्किन प्रॉब्लम से परेशान हैं और कई चीजों का इस्तेमाल करने के बाद भी ठीक नहीं हो रही है तो हमारे बताए इन नुस्खों को जरूर ट्राई करें। यहां जिन तेलों का जिक्र किया जा रहा है उन्हें उनके एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाना जाता है. इन तेलों से त्वचा को एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भी अच्छी मात्रा मिलती है जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाती है. साथ ही, स्किन पर झुर्रियां कम निकलती हैं, त्वचा मॉइश्चराइज्ड रहती है, कोलाजन बढ़ने में मदद मिलती है, इंफ्लेमेशन कम होती है और बाहरी तत्वों से भी स्किन बची रहती है. जानिए कौनसे हैं ये फायदेमंद तेल.
जवां त्वचा के लिए एंटी-एजिंग तेल
नारियल का तेल
लौरिक एसिड से भरपूर नारियल का तेल स्किन को इंफ्लेमेशन से दूर रखता है और एंटीमाइक्रोबियल गुण भी देता है. इस तेल को चेहरे पर लगाने से स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. नारियल तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड्स भी होते हैं. इस तेल के इस्तेमाल से आंखों के नीचे नजर आने वाला कालापन, डार्क स्पॉट्स, झुर्रियों और फाइन लाइंस की दिक्कत कम होती है.
नारियल का तेल एक अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. जिन लोगों की ड्राई स्किन है वे इस तेल को रातभर भी चेहरे पर लगाकर रख सकते हैं. हालांकि, ऑयली स्किन के लोगों को यह तेल बहुत ज्यादा देर चेहरे पर लगाए रखने से बचता चाहिए नहीं तो क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत भी हो सकती है.
बादाम का तेल
बादाम के तेल को हल्के तेलों की गिनती में रखा जाता है. इस तेल से स्किन को विटामिन ई जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो एंटी-एजिंग बूस्टर की तरह काम करते हैं. फैटी एसिड्स होने के चलते बादाम का तेल त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है और इससे चेहरा ग्लोइंग नजर आने लगता है. डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे कम करने में भी बादाम के तेल का असर नजर आता है. रोजाना बादाम के तेल की 3 से 4 बूंदे पूरे चेहरे पर मली जा सकती हैं.
ऑलिव ऑयल
चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने पर स्किन को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. इससे एजिंग प्रोसेस धीमा हो सकता है, स्किन की अच्छी सफाई हो जाती है, स्किन पर मॉइश्चर नजर आता है, ड्राई स्किन को नमी मिलती है, स्किन पर ग्लो नजर आने लगता है, एक्ने की संभावना कम होती है और साथ ही पर्यावरण से होने वाला डैमेज भी कम होने लगता है. इस्तेमाल के लिए रोजाना दिन में एक बार ऑलिव ऑयल को चेहरे पर लगाएं. इसे कुछ देर बाद धोकर हटाया जा सकता है, आप चाहे तो इसे रातभर भी लगाकर रख सकते हैं.
Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/swapna-shastra-8/