Ayodhya Bollywood Actors: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है । इस ऐतिहासिक दिन पर अयोध्या में हजारों लोग मौजूद रहे। राजनेता उद्योगपति खिलाड़ी एथलीट और फिल्में सितारे इस बड़े और महत्वपूर्ण दिन के गवाह बने।
Ayodhya Bollywood Actors
Ayodhya Bollywood Actors: प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में फिर भी सितारों का सैलाब उमडता दिखाई दिया अभिनेता और अभिनेत्री के अलावा सिंगर निर्देशक लेखक तक वहां पर दिखाई दिए। इस बीच राम मंदिर परिसर से फिल्मी सितारों की एक खास तस्वीर सामने आई है।
तस्वीर में अभिनेता रणबीर कपूर आलिया भट्ट, विकी कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना ,माधुरी दीक्षित के साथ दिखाई दिए। इनके अलावा इस स्पेशल फोटो में निर्देशक रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी भी पोस्ट देते हुए दिखाई दिए। तस्वीर में सभी सितारे आयुष्मान खुराना के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीरों में सभी सितारे बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर खूबसूरत लिबास में काला चश्मा लगाए दिखाई दिए। वहीं विकी कौशल और कैटरीना कैफ के चेहरे पर भी चमक नजर आई। कैटरीना कैफ इस कार्यक्रम में साड़ी में नजर आए जबकि उनके पति और एक्टर विकी कौशल शेरवानी पहने दिखाई दिए।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई से दर्जनों सितारे अयोध्या पहुंचे इसमें महानायक अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन जैकी श्रॉफ अनु मलिक प्रसून जोशी हेमा मालिनी विवेक ओबेरॉय सोनू निगम शंकर महादेवन कंगना रनौत अनुपम खेर, मधुर भंडारकर कैलाश खेर जैसे सितारे शामिल थे। बॉलीवुड ही नहीं साउथ के भी सितारे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने आर आर फेम रामचरण ,पवन कल्याण रजनीकांत जैसे दिग्गज शामिल हुई है और इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह बने।
इसे भी पढे़:-Ram Mandir Ayodhya: सदियों की प्रतीक्षा धैर्य बलिदान और त्याग के बाद हमारे राम आज आ गए हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी