BDS Full Form: बीडीएस फुल फॉर्म क्या है ?

BDS full form

BDS Full Form: दांत का डॉक्टर बनने के लिए आज काफी छात्र तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी दांत के डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप बीटीएस डिग्री कर सकते हैं। यह कोर्स डॉक्टर करियर के लिए काफी अच्छा साबित होता है। बाकी इस कोर्स को करने की योग्यता सैलरी बीडीएस फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में आइये जानते हैं।

BDS Full Form:

BDS Full Form: बीडीएस यानी की एकदंत चिकित्सक डिग्री कोर्स है। बीडीएस डेंटिस्ट कोर्स 4 साल का होता है। इसका फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (Bachelor Of Dental Surgery) इस 4 साल के कोर्स के साथ-साथ एक साल का इंटर्नशिप भी कराई जाती है। 12वीं पास करने के बाद सीधे बीडीएस यानी कि बैचलर आफ डेंटल सर्जरी (Bachelor Of Dental Surgery) कोर्स को आप कर सकते हैं । बीडीएस छात्र को इन चार सालों में दांत से संबंधित बीमारियों और उनके इलाज से जुड़ी पढ़ाई करवाई जाती है। दांतों का डॉक्टर बनने का सपना देख रहे स्टूडेंट के लिए बीडीएस उनके लिए अच्छा कोर्स है इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट को इसकी बेसिक नॉलेज जरुरी है।

बीडीएस कोर्स करने के लिए योग्यता डेंटल सर्जन बनने के लिए आपको 12वीं Biology subject Physics, Chemistry, Biology 50% मार्क्स के साथ पास करना होगा। इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट की कम से कम 17 साल उम्र अनिवार्य है। बीडीएस बैचलर आफ डेंटल सर्जरी करने के लिए 12th के बाद अन्य नित यानी कि NEET मतलब National Eligibility-Cum-Entrance Test), AIPMT ( All India Pre-Medical Test) टेस्ट को पास करना होता है।

अगर आप ऊपर दिए गए तमाम स्टेप को क्लियर कर चुके हैं और एंट्रेंस एग्जाम पास कर चुके हैं। इसके बाद आपको रैंकिंग के मुताबिक स्टूडेंट की काउंसलिंग करके बीडीएस कोर्स के लिए कॉलेज यूनिवर्सिटी मिलता है।

बीडीएस फीस के बारे में आपको बता दे। इस कोर्स की फीस पूरी तरह से कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है। मतलब आपको अगर बीडीएस कोर्स करने के लिए प्राइवेट कॉलेज मिलता है तो इसके लिए 4 साल के कोर्स में 8 से 10 लख रुपए देनी होगी अगर वह आपको बीडीएस कोर्स के लिए गवर्नमेंट कॉलेज मिलता है तो 2 से 3 लाख की फीस होगी।

बीटीएस कोर्स 4 साल का होता है इन चार सालों में छात्र को कौन-कौन से सब्जेक्ट का अध्ययन कराया जाता है वह कुछ इस प्रकार है।

  • General Anatomy Including Embryology And Histology
  • Dental Anatomy, Embryology And Oral Histology
  • General Human Physiology And Biochemistry
  • Dental Materials
  • General And Dental Pharmacology And Therapeutics
  • General Pathology And Microbiology
  • Oral Pathology
  • General Surgery
  • Conservative Dentistry And Endodontics
  • Oral And Maxillofacial Surgery
  • Public Health Dentistry

इसे भी पढे़:-DSP Full Form: डीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है