Bihar Economic Survey Report: बिहार में सवर्णो में सबसे गरीब भूमिहार, नीतीश सरकार विधानसभा में पेश कर रही है आर्थिक सर्वेक्षण

Nitish Kumar

Bihar Economic Survey Report: बिहार में जाति जनगणना के दौरान कराए गए आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट आज बिहार विधानसभा में पेश की गई।

Bihar Economic Survey Report

Bihar Economic Survey Report: इस रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग में 25.9 फ़ीसदी गरीब परिवार है सामान्य वर्ग में सबसे अधिक गरीब भूमिहार समाज है 27.58 फ़ीसदी भूमिहार गरीब परिवार है पिछड़े वर्ग में 33.5 दी परिवार गरीब है वही अत्यंत पिछड़े वर्ग में 33.58 गरीब परिवार है अगर अनुसूचित जाति की बात करें तो 42.93 फीस दे गरीब परिवार है अनुसूचित जनजाति में 42.7 शून्य परिवार गरीब है अन्य प्रतिवेदन जातियों में 23.72 गरीब है इसके अलावा ब्राह्मण में 25.3 फ़ीसदी परिवार गरीब है।

राजपूत 24.89 फीसदी गरीब परिवार

कायस्थ 13.83 फ़ीसदी गरीब परिवार

शेख 25.84 फीसदी गरीब परिवार

पठान 22.20 गरीब परिवार

सैयद 17.5 फ़ीसदी गरीब परिवार

आपको बता दे कि हाल ही में बिहार सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए थे। इस आंकड़े के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा संख्या अति पिछड़ा वर्ग की है। पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग मिलाकर कुल 63 फीसदी आबादी है। यादव बिरादरी की संख्या 14 फीसदी है जबकि ब्राह्मणों की संख्या 4 फ़ीसदी है। करीब 20 फीसदी अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं वह 27 फीसदी आबादी ओबीसी है 36 फ़ीसदी अति पिछड़े वर्ग की आबादी है।

इसे भी पढे़:-Aligarh: अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होगा, जल्द बदलेगा नाम

आपको बता दे कि हाल ही में बिहार सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए थे। इस आंकड़े के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा संख्या अति पिछड़ा वर्ग की है। पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग मिलाकर कुल 63 फीसदी आबादी है। यादव बिरादरी की संख्या 14 फीसदी है जबकि ब्राह्मणों की संख्या 4 फ़ीसदी है। करीब 20 फीसदी अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं वह 27 फीसदी आबादी ओबीसी है 36 फ़ीसदी अति पिछड़े वर्ग की आबादी है।