आज 13 तारीख है और झारखंड में मतदान चल रहा है बड़े दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि जहां लोकतंत्र का उत्सव संविधान के अनुसार झारखंड में चल रहा है यह हिंदुस्तान की खूबसूरती है वही इस देश में एक ऐसा राष्ट्रीय दल है जो समय-समय पर संविधान कॉन्स्टिट्यूशन की धज्जियां उड़ाते रहता है|
आप सभी जानते हैं यह एक साइलेंट पीरियड होता है संविधान के अनुसार चुनाव की नियमों के अनुसार जो 48 घंटे होते हैं मतदान से पहले वह 48 घंटे साइलेंट पीरियड के हिसाब से जाना जाता है इसके नियम होते हैं कोई भी पॉलीटिकल पार्टी अपनी प्रचार प्रसार में उतर नहीं सकती । प्रचार प्रसार कर नहीं सकती या घोषना पत्र , कोई बड़ा नेता किसी प्रकार का उसे समय रैली नहीं कर सकता है इस विषय से अनभिज्ञ हम कोई नहीं है मगर बड़े दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कांग्रेस पार्टी जो एक राष्ट्रीय दल है यह जानते हुए की साइलेंट पीरियड चल रहा है 13 तारीख को प्रथम चरण का मतदान है 11 तारीख से 48 घंटे के लिए 48 घंटे के लिए , से पूर्व किसी प्रकार का प्रचार नहीं होगा मगर उसके बावजूद 12 तारीख को कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है यह अपने आप में बहुत ही दुखद है यह संविधान के साथ खिलवाड़ हैl
जिस प्रकार राहुल गांधी की पार्टी ने चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई है मुझे लगता है हमारे पार्टी ने तो कंप्लेंट किया ही है उसके साथ में कहना पड़ रहा है कि आखिरकार यह जो घोषणा पत्र है इस घोषणा पत्र में क्या होगा मैं तो पढ़ा नहीं मगर जो सुनने में आ रहा है कि जो बातें कांग्रेस ने कही है उसके अलावा एक बहुत महत्वपूर्ण बातें जो कांग्रेस ने नहीं कही है मगर घोषणा पत्र में आप सभी जानते हैं चार प्रतिशत आरक्षण रिजर्वेशन पब्लिक टेंडर मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशंस और ठेकेदार के लिए होगा।
इस विषय का तुष्टिकरण आज हो रहा है आज सरकार कर्नाटक में इस बात को लेकर अपनी सहमति रख रही है कि हां 24 अगस्त को चिट्ठी आई थी, जो मुस्लिम विधायक कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक में थे , जो वक्फ और हाउसिंग के पार्टी के कर्नाटक में थे जो वक्फ और हाउसिंग के मिनिस्टर जमीर अहमद खान और मुख्यमंत्री के सचिव नासिर अहमद इन्होंने जो चिट्ठी लिखी थीl
इसे भी पढ़े:-Chattisgarh Janjatiya Gaurav Diwas:छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस पर पदयात्रा का आयोजन
Reported By Mamta Chaturvedi