Black Coffee Or Green Tea: आप फिट बॉडी के लिए ग्रीन टी और ब्लैक कॉफी का सेवन करते हैं. तो आपके मन में अक्सर ये सवाल आता होगा कि इन दोनों ड्रिंक में से कौन सी ड्रिंक बेस्ट है. आइए जानते.
Black Coffee Or Green Tea
आजकल भागदौड़ की जिंदगी और अनियमित दिनचर्या की वजह से खुद को हेल्दी बनाए रखना एक चुनौती बन गया है. सही भोजन से लेकर हेल्दी ड्रिंक्स तक का चुनाव बहुत मायने रखता है. ऐसे में जब बात एनर्जी बूस्ट करने और सेहत की आती है तो ब्लैक कॉफी और ग्रीन टी दो सबसे पॉपुलर ड्रिंक्स के रूप में सामने आती हैं. दोनों ही ड्रिंक्स अपनी अनगिनत खूबियों की वजह से लोगों की पसंद बनी हुई हैं, लेकिन सवाल जब सामने आता है कि इनमें से कौन ज्यादा फायदेमंद ड्रिंक्स है? तो आइए जानते हैं.
क्या वजन घटाने के लिए ग्रीन टी बेहतर है या ब्लैक कॉफी ज्यादा कारगर साबित होती है? क्या ज्यादा कैफीन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है? अगर आप भी इस दुविधा में हैं कि ब्लैक कॉफी और ग्रीन टी में से कौन-सा ऑप्शन ज्यादा हेल्दी है, तो इस आर्टिकल में हम आपको दोनों के फायदों और नुकसान के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने लिए सही ड्रिंक का चुनाव कर सकें.
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे
- ब्लैक कॉफी को दुनियाभर में एनर्जी बूस्टर के रूप में जाना जाता है. इसे पीने से तुरंत माइंड एक्टिव हो जाता है और शरीर को फ्रेशनेस मिलती है. ब्लैक कॉफी सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचाती है.
- एनर्जी बूस्टर और फोकस बढ़ाने में मददगार- ब्लैक कॉफी में कैफीन की ज्यादा होता है, जो ब्रेन को एक्टिव बनाती है और मेंटल अलर्टनेस बढ़ाती है. ये थकान को दूर कर शरीर को एनर्जेटिक बनाती है.
- वजन घटाने में कारगर- ब्लैक कॉफी मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करती है, जिससे फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होता है. वर्कआउट से पहले इसे पीने से अधिक कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.
- डायबिटीज और अल्जाइमर से बचाव- ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करती है. साथ ही अल्जाइमर और पार्किंसन जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के खतरे को कम कर सकती है.
ग्रीन टी पीने के फायदे
- ग्रीन टी को एक हेल्दी और डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक माना जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट्स और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इस ड्रिंक से भी शरीर को कई फायदे मिलते हैं.
- वजन घटाने में सहायक- ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन्स मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं, जिससे फैट बर्न तेजी से होता है. ये शरीर में फैट स्टोरेज को कम करके वेट लॉस में मदद करती है.
- दिल के लिए फायदेमंद- ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में मदद मिलती हैं.
- डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार- ग्रीन टी शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है, जिससे स्किन और बॉडी डिटॉक्स होती है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं, जिससे बीमारियों से बचाव होता है.
दोनों ड्रिंक में से कौन सी है ज्यादा फायदेमंद
अब सवाल ये है कि ब्लैक कॉफी और ग्रीन टी में से कौन-सा ऑप्शन ज्यादा हेल्दी है? तो इसका जवाब आपकी हेल्थ और जरूरतों पर निर्भर करता है. जैसे अगर आपको जल्दी एनर्जी चाहिए और मेंटल फोकस बढ़ाना है, तो ब्लैक कॉफी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है. लेकिन अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, डिटॉक्स करना चाहते हैं और इम्यूनिटी मजबूत बनाना चाहते हैं, तो ग्रीन टी बेहतर रहेगी.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/skin-care/